शहर में उधम मचा रहे बेलगाम बाइकर्स
शाम के वक्त महिलाओं व लड़कियों का राह चलना दुभर पूर्णिया : शहर में इन दिनों खतरनाक बाइकर्स एक बार फिर से उधम मचाने लगे हैं. इनसे खासकर महिलाएं व लड़कियां परेशान रहती हैं. इन बाईकर्स को एक झुंड में देखते ही लोग रास्ता खाली कर देते हैं. खतरनाक बाइकर्स सड़क पर उधम ही नहीं […]
शाम के वक्त महिलाओं व लड़कियों का राह चलना दुभर
पूर्णिया : शहर में इन दिनों खतरनाक बाइकर्स एक बार फिर से उधम मचाने लगे हैं. इनसे खासकर महिलाएं व लड़कियां परेशान रहती हैं. इन बाईकर्स को एक झुंड में देखते ही लोग रास्ता खाली कर देते हैं. खतरनाक बाइकर्स सड़क पर उधम ही नहीं मचाते हैं, बल्कि सड़कों पर चलने वाले आम लोगों के बीच इतनी दहशत पैदा कर देते हैं, जितनी दहशत अपराधियों की भी नहीं होती है.
बाइकर्स की यह टोली आधा दर्जन की झुंड में अक्सर शाम के समय निकलती है और भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपना करतब दिखाने लगती है. हालांकि इस तरह के बाइकर्स कभी-कभी दिन में भी सक्रिय नजर आते हैं. इनमें से अधिकांश लड़के संपन्न घराने के बिगड़े बेटे होते हैं और कहीं न कहीं मानसिक रूप से विकृत भी होते हैं. जिस प्रकार इन बाइकर्स का तांडव बढ़ता जा रहा है और स्थानीय प्रशासन इसे हलके में ले रहा है, वह आने वाले दिनों में खतरनाक रूप ले सकता है और किसी बड़ी घटना का सबब भी बन सकता है.
खतरनाक बाइकर्स की आड़ में खेल
पूर्णिया शहर में जब-जब लोकल खतरनाक बाइकर्स अपना जौहर दिखाने लगते हैं, तो उनके ही आड़में अपराध करने वाले बाइकर्स गैंग भी शहर में प्रवेश कर जाते हैं और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देने लगते हैं. पूर्णिया शहर में इस तरह का खेल पुराना है. सुभाष नगर, शक्तिनगर, बसंत बिहार, नवरतन हाता, रामबाग, मधुबनी जैसे इलाके में अपराधी भी सक्रिय नजर आने लगे हैं.
इन स्थानों पर होती है रेस
खतरनाक बाइकर्स सबसे ज्यादा शहर के गंगा-दार्जिलिंग रोड, भट्ठा बाजार से आरएन साह रोड, आरएन साह चौक से समाहरणालय रोड, महिला कॉलेज रोड आदि स्थानों पर आराम से देखे जा सकते हैं. इनमें कई नाबालिग भी होते हैं. जाहिर है कि इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होगा. पूर्णिया शहर में इन खतरनाक बाइकर्स की गतिविधि इंटर परीक्षा के बाद बढ़ी है.
कयास लगाये जा रहे हैं कि ये वही किशोर व युवा हैं, जो अभी-अभी इंटर की परीक्षा के बाद जश्न के मूड में हैं. इसके अलावा इनका खेल किसी पर्व-त्योहार की छुट्टियों में भी देखा जा सकता है. अभी इंटर की परीक्षा समाप्त हुई है. मैट्रिक की परीक्षा भी समाप्त होगी. इसके तुरंत बाद होली की छुट्टी होगी. ऐसे में इन बाइकर्स के हैरतअंगेज कारनामे अभी और शहरवासियों को झेलने पड़ेंगे.