नशे की हालत में 11 लोग किये गये गिरफ्तार
पूर्णिया : उत्पाद विभाग द्वारा सघन छापेमारी में विभिन्न जगहों से शराब के नशे में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें सहायक खजांची थाना क्षेत्र के ततमा टोली के वसंत उरांव, किशोर उरांव, मरंगा थाना के मिलकी निवासी श्याम शर्मा, गंगेली के पैदल ऋषि, रसिकलाल ऋषि, केनगर थाना के देवकी मोहनपुर के शंकर सहनी, […]
पूर्णिया : उत्पाद विभाग द्वारा सघन छापेमारी में विभिन्न जगहों से शराब के नशे में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें सहायक खजांची थाना क्षेत्र के ततमा टोली के वसंत उरांव, किशोर उरांव, मरंगा थाना के मिलकी निवासी श्याम शर्मा, गंगेली के पैदल ऋषि, रसिकलाल ऋषि, केनगर थाना के देवकी मोहनपुर के शंकर सहनी, सुरेश साह, दुलाल मरांडी, जलालगढ़ थाना के सुनील कुमार राय, विमल कुमार विश्वास एवं संतोष कुमार यादव शामिल है. अभियुक्तों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उक्त जानकारी उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश ने दी. छापेमारी में उत्पाद निरीक्षक शंकर सिंह, अवर निरीक्षक पंकज कुमार, ब्रह्मदेव केवट एवं सशस्त्र बल शामिल थे.