शराब तस्करों के िखलाफ चलाएं विशेष अभियान
एसपी निशांत कुमार तिवारी ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक पूर्णिया : समाहरणालय सभा कक्ष में मासिक अपराध समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. बैठक में फरवरी माह में थानावार प्रतिवेदित गंभीर शीर्ष के कांडों एवं मद्य निषेध अभियान की समीक्षा की गयी. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने पुलिस को शराब तस्करों के विरुद्ध […]
एसपी निशांत कुमार तिवारी ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक
पूर्णिया : समाहरणालय सभा कक्ष में मासिक अपराध समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. बैठक में फरवरी माह में थानावार प्रतिवेदित गंभीर शीर्ष के कांडों एवं मद्य निषेध अभियान की समीक्षा की गयी. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने पुलिस को शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिये. एसपी ने कहा कि पूर्व के शराब कारोबारियों एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत जेल गये व जमानत पर छूटे अपराधियों के वर्तमान गतिविधि का सत्यापन करें. इसके अलावा मद्य निषेध अधिनियम के तहत जेल गये अपराधियों के विरुद्ध निगरानी कार्रवाई व निरोधात्मक कार्रवाई के उन्होंने निर्देश दिये गये.
पुलिस अधिकारियों को मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्रतिवेदित कांडों का अनुसंधान शीघ्र पूर्ण कराते हुए आरोप पत्र समर्पित करने को कहा गया. कोटपा अधिनियम का कड़ाई से अनुपालन करने की हिदायत दी गयी. एसपी ने लंबित कांडों का हर हाल में निष्पादन करने का निर्देश दिया. संपत्ति मूलक कांडों के आरोप पत्र एवं संदिग्ध अपराधियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी के निर्देश दिये. बैठक में जिला अंतर्गत बनमनखी, धमदाहा, बायसी एवं सदर अनुमंडल के एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय, सभी अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष उपस्थित थे.