शिक्षक को गोली मार कर लूटी बाइक

अपराधियों ने मोबाइल समेत 3200 रुपये भी लूट लिये शिक्षक के हाथ में लगी गोली सरसी थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर की घटना पूर्णिया : हथियार से लैस तीन अपराधियों ने बाइक सवार निजी स्कूल के शिक्षक को गोली मार कर घायल कर दिया व उसकी बाइक लूट कर फरार हो गये. अपराधियों ने शिक्षक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 5:55 AM

अपराधियों ने मोबाइल समेत 3200 रुपये भी लूट लिये

शिक्षक के हाथ में लगी गोली
सरसी थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर की घटना
पूर्णिया : हथियार से लैस तीन अपराधियों ने बाइक सवार निजी स्कूल के शिक्षक को गोली मार कर घायल कर दिया व उसकी बाइक लूट कर फरार हो गये. अपराधियों ने शिक्षक का मोबाइल व 3200 रुपये भी लूट लिया. घटना सरसी थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर पर
शिक्षक को गोली…
में गुरुवार की देर शाम को हुई. घायल शिक्षक सरसी थाना के मसुरिया निवासी ओंकार नाथ झा का पुत्र नीतेश कुमार झा है. घटना की सूचना मिलते ही सरसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व घायल शिक्षक को सदर अस्पताल पहुंचाया. शिक्षक को गोली दाहिने बांह पर लगी है. चिकित्सक ने उसे खतरे से बाहर बताया है.
घायल शिक्षक ने बताया कि वह अपनी बाइक (बीआर11एक्स-9840) से जगन्नाथपुर स्थित स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते पर दो युवक पिस्टल का भय दिखा कर उसे बाइक रोकने को कहा. गति में रहने के कारण ब्रेक लगाने के बाद बाइक कुछ आगे जाकर रुकी, जहां एक अन्य युवक मास्केट दिखा कर उनका मोबाइल व डिक्की में रखे 3200 रुपये छीनने लगा. विरोध किये जाने पर तीनों अपराधियों ने बारी-बारी से एक-एक गोली चलायी. अपराधियों की ओर से चलायी गयी दो गोली से वह बाल-बाल बच गया,
लेकिन तीसरी गोली जो मास्केट से चलायी गयी थी, वह उसके दाहिने बांह पर लगी. अपराधी उसका मोबाइल, 3200 रुपये व बाइक लूट कर बुढ़िया धनघट्टा की ओर भाग निकले. मामले को लेकर बनमनखी एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. शीघ्र ही घटना में संलिप्त तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version