राशन कार्ड है फर्जी, तो कार्रवाई तय

पूर्णिया : राशन कार्ड धारकों की पात्रता का सत्यापन सभी प्रखंडों में कराया गया है. सर्वे में अपात्र पाये गये राशन कार्ड धारियों को नोटिस जारी करके संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सुनवाई करके अपात्र पाये जाने पर राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. सभी एसडीएम को नोटिस का विधिवत तामिला कराना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 9:07 AM
पूर्णिया : राशन कार्ड धारकों की पात्रता का सत्यापन सभी प्रखंडों में कराया गया है. सर्वे में अपात्र पाये गये राशन कार्ड धारियों को नोटिस जारी करके संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सुनवाई करके अपात्र पाये जाने पर राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है. सभी एसडीएम को नोटिस का विधिवत तामिला कराना है व पावती को संचिका में संधारित करना आवश्यक है. सुनवाई के लिए जारी नोटिस को संबंधित पंचायत भवन पर भी चिपकाया जायेगा. सुनवाई के बाद अपात्र पाये गये परिवारों का राशन कार्ड निरस्त करने के बाद उनसे रिकवरी के लिए कार्रवाई की जायेगी. इसके तहत नीलाम पत्र वाद चलाया जायेगा व प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी. उक्त बातें जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल ने शुक्रवार को अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहीं.
दूसरी ओर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने बताया कि जिला में वित्तीय वर्ष 2016-17 में 35,300 शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें से अब तक 22,019 परिवारों द्वारा शौचालय का निर्माण कराया गया है.
9045 परिवारों द्वारा निर्माण कराया जा रहा है. शेष 4236 परिवारों को जागरूक करके शौचालय का निर्माण कराया जाना है. डीएम ने इस संबंध में सभी बीडीओ को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत परिवारों को जागरूक करके मार्च तक शौचालय का निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि अब तक शौचालय निर्माण कराने वाले परिवारों के बीच 8.59 करोड़ रुपये अनुदान राशि का वितरण किया गया है. शेष परिवारों को अविलंब भुगतान सभी बीडीओ सुनिश्चित करेंगे. डगरूआ व अमौर प्रखंड में अनुदान राशि भुगतान की स्थिति असंतोषप्रद पायी गयी. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए बायसी एसडीएम को अविलंब अनुदान की राशि वितरित कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी रामशंकर, अपर समाहर्ता रवींद्र नाथ, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं बीडीओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version