जिले में आज 9566 बच्चे देंगे नवोदय प्रवेश परीक्षा
जवाहर नवोदय विद्यालय
पूर्णिया. जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा शनिवार को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा एक पाली में होगी. परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी. परीक्षा में शामिल बच्चे को सुबह 9:30 बजे से केंद्रों पर प्रवेश दी जायेगी. जिले के चौदह परीक्षा केंद्रों पर कुल 9565 बच्चे शामिल होगें. परीक्षा में चौदह प्रखंडों के बच्चों के लिए जिला मुख्यालय में अलग-अलग चौदह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. डीईओ शिवनाथ रजक ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी केंद्र अधीक्षकों और पर्यवेक्षकों को परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पुलिस बल तैनात रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है