जानकीनगर : थाना क्षेत्र से होकर गुजरनेवाली मुख्य सड़क मार्ग 107 पर विश्वकर्मा चौक के समीप लावारिस नवजात का शव पाया गया. फटे-पुराने कपड़ों में लिपटे नवजात के शव की जानकारी मिलते ही मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया यही प्रतीत होता था कि जानबूझ कर कोई नवजात को सड़क किनारे फेंक कर चला गया.
मुख्य मार्ग पर नवजात का शव मिलने की सूचना मधुवन पंचायत के पूर्व मुखिया रमेश पासवान ने सुबह पांच बजे थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार को दी . सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल पर सहायक अवर निरीक्षक सौबराती हुसैन के साथ पहुंचे. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.