एचएम ने शिक्षक को पीटा, योगदान के लिए मांगे 50 हजार रुपये

भवानीपुर(पूिर्णया) : प्रखंड के एक हाइस्कूल में हेडमास्टर ने योगदान करने आये एक शिक्षक से पहले तो 50 हजार रुपये मांगे. जब शिक्षक ने देने से मना कर दिया तो उसकी पिटाई कर दी और फिर उसे धक्के मारकर स्कूल से बाहर कर दिया. यह वाकया विरंची मंडल उच्च विद्यालय बड़हरी का है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 12:52 AM

भवानीपुर(पूिर्णया) : प्रखंड के एक हाइस्कूल में हेडमास्टर ने योगदान करने आये एक शिक्षक से पहले तो 50 हजार रुपये मांगे. जब शिक्षक ने देने से मना कर दिया तो उसकी पिटाई कर दी और फिर उसे धक्के मारकर स्कूल से बाहर कर दिया. यह वाकया विरंची मंडल उच्च विद्यालय बड़हरी का है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि थाना कांड संख्या 57/17 दर्ज कर लिया गया है. पदाधिकारी को अनुसंधान के लिए दिया गया है. अनुसंधान के आधार पर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

पीड़ित सहायक शिक्षक रवि प्रिय भागलपुर के गाेपालपुर थाना क्षेत्र स्थित डुमरिया का रहनेवाला है. उसने पुलिस को बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा 2017 में वीक्षक के रूप में काम किया. वीक्षण कार्य खत्म होने के बाद वह विद्यालय में योगदान करने के लिए पहुंचे. उसने आरोप लगाया कि विद्यालय प्रधान इजहार अहमद ने उसका योगदान लेने से मना कर दिया. वे कहने लगे कि 50 हजार रुपये दोगे तब योगदान करने देंगे.
विरोध करने पर प्रधानाध्यापक ने मारपीट करते हुए उसे स्कूल के बाहर निकाल दिया. पुलिस के अलावा उसने घटना की शिकायत जिला शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक एवं उपविकास आयुक्त से भी की है. उसने अधिकारियों से सुरक्षा की भी गुहार लगायी है. इधर, आरोपित प्रधान इजहार अहमद ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है और कहा है कि शिक्षक मनगढ़ंत कहानी बना रहे हैं.
थाने में कराया एचएम के खिलाफ मामला दर्ज
वरीय अधिकारियों से लगायी सुरक्षा की गुहार

Next Article

Exit mobile version