फ्रैंड्स ऑटोमोबाइल में मेगा सर्विस कैंप लगाया गया

सर्विस कैंप में उपस्थित ऑटोमोबाइल्स कर्मी. पूर्णिया : जिला मुख्यालय स्थित पावरट्रेक के डीलर फ्रैंडस ऑटोमोबाइल्स इंजीनियर्स द्वारा एनएच 31 बायपास बेलौरी में मेगा सर्विस कैंप का आयोजन 21 से 23 मार्च तक किया जा रहा है. जिसमें पहले दिन आये हुए 210 ग्राहकों के ट्रैक्टर का फ्री सर्विस एवं ग्राहकों का स्वास्थ्य जांच डा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 5:32 AM

सर्विस कैंप में उपस्थित ऑटोमोबाइल्स कर्मी.

पूर्णिया : जिला मुख्यालय स्थित पावरट्रेक के डीलर फ्रैंडस ऑटोमोबाइल्स इंजीनियर्स द्वारा एनएच 31 बायपास बेलौरी में मेगा सर्विस कैंप का आयोजन 21 से 23 मार्च तक किया जा रहा है. जिसमें पहले दिन आये हुए 210 ग्राहकों के ट्रैक्टर का फ्री सर्विस एवं ग्राहकों का स्वास्थ्य जांच डा आलोक कुमार द्वारा किया गया. इस मौके पर तीन ग्राहक पुरानी गाड़ी बदल कर नयी गाड़ी ले गये. इस कैंप में ट्रैक्टर चालक को 02 लाख तक का बीमा दिया जा रहा है एवं पार्टस पर 10 प्रतिशत की छूट और गीयर ऑयल चेंज करने पर 15 ग्राम चांदी का सिक्का दिया जा रहा है. सभी ट्रैक्टर का फ्री वाशिंग, ग्रीसिंग एवं पॉलिस किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम के दौरान रिजनल सर्विस मैनेजर अभिषेक कुमार ने ट्रैक्टर के रखरखाव एवं आधुनिक उपकरण की जानकारी ग्राहकों को दी. कार्यक्रम के दौरान कंपनी के पदाधिकारीगण एएसएम बीके सिंह, जयवर्धन, रजनीश सिंह, सर्विस इंजीनियर जगदीश सिंह, अजीत कुमार, राणा विकास, एबीएम पंकज कुमार आदि मौजूद थे. साथ ही इस मौके पर स्थानीय डीलर दीपक पराशर एवं धीरज पराशर ने ग्राहकों को साधुवाद दिया. इस मौके पर डीलर द्वारा लक्की ड्रॉ की व्यवस्था की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version