सुधार के लिए 6 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन
Advertisement
परीक्षा में उपस्थित, पर रिजल्ट में अनुपस्थित
सुधार के लिए 6 अप्रैल तक लिए जाएंगे आवेदन पूर्णिया : डिग्री पार्ट वन व पार्ट टू की परीक्षा के परिणाम ने छात्रों के होश उड़ा दिए हैं. अभी खराब रिजल्ट का मसला ठंडा भी नहीं पड़ा कि रिजल्ट में एक और गड़बड़ी उजागर हो गई है. जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे उन्हें […]
पूर्णिया : डिग्री पार्ट वन व पार्ट टू की परीक्षा के परिणाम ने छात्रों के होश उड़ा दिए हैं. अभी खराब रिजल्ट का मसला ठंडा भी नहीं पड़ा कि रिजल्ट में एक और गड़बड़ी उजागर हो गई है. जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे उन्हें रिजल्ट में अनुपस्थित घोषित कर दिया गया है. पूर्णिया कॉलेज में दोनों खंडों में तीन संकायों में करीब डेढ़ सौ छात्र रिजल्ट में अनुपस्थित दर्शाये गये हैं. इनमें से अधिकांश छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए हैं. पार्ट टू के राजनीति विज्ञान के छात्र रमण कुमार झा ने बताया कि उसका परीक्षा केन्द्र एसआरसी कॉलेज कटिहार था. उसने सभी विषयों की परीक्षा दी. फिर भी उसे अनुपस्थित घोषित करते हुए
उसे रिजल्ट नहीं दिया गया है. उसने बताया कि कॉलेज प्रशासन के निर्देश पर वह कटिहार जाकर परीक्षा केंद्र से उपस्थिति का विषयवार कागज लेकर आया है. पार्ट टू के छात्र जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सब्सिडियरी पेपर अंग्रेजी में उसे गैरहाजिर कर दिया गया है जबकि उसने परीक्षा दी थी. इस संबंध में कॉलेज के प्रो अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि रिजल्ट को लेकर छात्रों की जो भी समस्याएं हैं उसके बारे में सोमवार से आवेदन लिये जायेगे. छह अप्रैल तक आवेदन करने की तिथि है. छात्रों से प्राप्त कागजात व आवेदन को विवि को भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement