19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, आगजनी

कुमारखंड : श्रीनगर थाना के चैनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने आजगनी कर दी. इसमें पांच घर जल कर राख हो गये. मामले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना क्षेत्र के लक्षमीपुर भगवती पंचायत के चैनपुर गांव में अब्दुल मजीद और मो इलियास के बीच दो वर्षों से […]

कुमारखंड : श्रीनगर थाना के चैनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने आजगनी कर दी. इसमें पांच घर जल कर राख हो गये. मामले में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

थाना क्षेत्र के लक्षमीपुर भगवती पंचायत के चैनपुर गांव में अब्दुल मजीद और मो इलियास के बीच दो वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था. एक ही जमीन पर दोनों पक्ष अपना होने का दावा कर रहे थे. मामले को लेकर पक्षों द्वारा श्रीनगर थाना से लेकर अंचल कार्यालय में अपना-अपना दावा प्रस्तुत किया गया था. एक पक्ष द्वारा भूदान यज्ञ कमेटी द्वारा बासगीत परचा तो दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा केवाला की जमीन होने का दावा किया जा रहा था. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था.
इसी जमीन पर मो इलियास द्वारा मंगलवार को नये गृह निर्माण का काम किया जा रहा था. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हो गया. विवाद को लेकर बुधवार की सुबह मो इलियास, मो इद्रीस उर्फ भोला, मो मोजीम, मो सरफराज, मो मोइन, मो सलीम उर्फ ठीठर, मो सईम, मो सदम, मो शहनवाज आदि ने अब्दुल मजीद, नूर मोहम्म्द,
भूमि विवाद में…
अब्दुल रज्जाक के पांच घरों में से दो घरों में आग लगा दी व मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान मो कलीम की पत्नी बुदनी खातून का पैर टूट गया. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा भी मो इलियास के नवनिर्मित घर के अलावा अन्य घरों में भी आग लगा दिया गया व मारपीट कर मो शाहनवाज को घायल कर दिया. घटना में घायल दोनों पक्षों के लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारखंड में किया जा रहा है. घटना को लेकर दोनो पक्षों द्वारा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें