रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर की मंत्रणा
जलालगढ़. रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर मुख्यालय बाजार के ठाकुरबाड़ी में बैठक की गयी. जलालगढ़ युवा संघ के नेतृत्व में शोभायात्रा 6 अप्रैल को निकाली जायेगी. संघ के अध्यक्ष नीलेश सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी रामनवमी की झांकी निकाली जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर क्षेत्र के विभिन्न संगठन पूर्ण समर्थन दे रहे हैं. […]
जलालगढ़. रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर मुख्यालय बाजार के ठाकुरबाड़ी में बैठक की गयी. जलालगढ़ युवा संघ के नेतृत्व में शोभायात्रा 6 अप्रैल को निकाली जायेगी. संघ के अध्यक्ष नीलेश सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी रामनवमी की झांकी निकाली जायेगी. इसकी तैयारी को लेकर क्षेत्र के विभिन्न संगठन पूर्ण समर्थन दे रहे हैं. शोभायात्रा में नौ घोड़े, आदिवासी समाज के परंपरागत परिधान में ढोल नगाड़ा, 108 ध्वज दंड आदि आकर्षण का केंद्र होगा. इसे सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच कामों का बंटवारा किया गया है.
मौके पर संजय पोद्दार, कुंदन कुणाल, हेमंत हितैषी, अजित सिंह, कामेश्वर जमादार, अवधेश सिंह, बैजू यादव, कर्ण सिंह, सुशांत सिंह, मनीष, संजय महतो, ललित चौधरी, विनोद मंडल, कृपानंद कुमार, लालमोहन ऋषि, रंजीत महतो, आकाश साह, आशीष, अविनाश, जानू, अक्षय, भोला, संतोष, संजीव सिंह, विजय सिंह, अनिल ठाकुर, सुरेंद्र विश्वास, सतीश मांडीवाल आदि मौजूद थे.