17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के शक के घेरे में आयी मृत रामवती की पतोहू सविता

रूपौली : बीते सोमवार को कांप गांव में सर्पदंश से बच्चे की मौत के बाद डायन के आरोप में महादलित महिला रामवती देवी को जिंदा जलाये जाने के मामले में नया मोड़ आया गया है. मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस के हाथ एक ऑडियो रिकॉर्डिंग लगी है. यह वारदात के ठीक पहले की रिकॉर्डिंग […]

रूपौली : बीते सोमवार को कांप गांव में सर्पदंश से बच्चे की मौत के बाद डायन के आरोप में महादलित महिला रामवती देवी को जिंदा जलाये जाने के मामले में नया मोड़ आया गया है. मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस के हाथ एक ऑडियो रिकॉर्डिंग लगी है. यह वारदात के ठीक पहले की रिकॉर्डिंग है. इससे मिले तथ्यों के आधार पर मृतका की बहू सविता देवी भी शक के घेरे में आ गयी है, जबकि उसी के बयान पर छह नामजद समेत डेढ़ दर्जन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
करीब दस मिनट की इस रिकॉडिंग के अनुसार, सर्पदंश से मृत बालक भीम की लाश अस्पताल से लाकर सीधे रामवती देवी के दरवाजे के पास रखी गयी. जब बड़ी तादाद में ग्रामीण जमा हुए, तब रामवती को बच्चे को जिंदा करने कहा गया. उस वक्त बहू सविता देवी ने भी उस पर डायन होने का आरोप लगाते हुए सास की पिटाई की व बच्चे को जिंदा करने का दबाव बनाया. आखिर में उसने कहा कि सास से उसकाे कोई मतलब नहीं है. इसे समाज मार दे. बस इतने के बाद चिकरू महलदार ने केरोसिन छिड़क कर रामवती को आग के हवाले कर दिया. ओपी अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटनाक्रम का 10 मिनट का ऑडियो मिला है. इसमें बहू सविता देवी भी रामवती को डायन बता कर बच्चे को जिंदा करने को कह रही है.
पतोहू पर मारपीट का भी आरोप
रिकॉर्डिंग में पतोहू द्वारा मारपीट भी करने की बात आ रही है. पतोहू के कहने पर इसे मारो या जिंदा रखो, इससे लेना देना नहीं, तब चिकरू ने आग लगायी. उन्होंने बताया कि जब महिला को पता चल गया कि घटनाक्रम का ऑडियो पुलिस के हाथ लग गया है, तो उलटे पुलिस पर आवेदन बदलने का आरोप लगाने लगी. जांच के दौरान भी स्वतंत्र गवाह द्वारा ठीक यही बात बतायी गयी है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. जल्द ही सारे सच सामने होंगे. सवाल यह भी है कि आखिर पूरे मामले में घटना के क्रम में पतोहू सविता देवी ने क्यों नहीं पुलिस को सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें