14 को बनमनखी आ रहे नीतीश कुमार
पूर्णियाः बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संकल्प यात्र के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 14 मार्च 2014 को पूर्णिया जिला के बनमनखी अनुमंडल आ रहे हैं. उक्त जानकारी देते हुए विधायक लेशी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 मार्च 2014 को 3 बजे दिन हेलीकॉप्टर से बनमनखी उतरेंगे. उसके […]
पूर्णियाः बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संकल्प यात्र के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 14 मार्च 2014 को पूर्णिया जिला के बनमनखी अनुमंडल आ रहे हैं. उक्त जानकारी देते हुए विधायक लेशी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 मार्च 2014 को 3 बजे दिन हेलीकॉप्टर से बनमनखी उतरेंगे.
उसके बाद सुमरित उच्च विद्यालय मैदान, बनमनखी में जदयू की ओर से आयोजित संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. श्रीमती सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की हक की लड़ाई को लेकर पूर्णिया पहुंच रहे हैं जबकि भाजपा नेता नरेंद्र मोदी अपने को प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने के लिए जनता से अपील करने आ रहे हैं. श्रीमती सिंह ने संकल्प यात्र की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाने की अपील की है.