जमीन विवाद में टोपरा दियारा में गोलीबारी
रूपौली : रविवार को दोपहर में मोहनपुर ओपी के टोपरा दियारा में विवादित जमीन पर गेहूं की फसल काटने के दौरान गोलीबारी की घटना हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. मोहनपुर ओपी अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि जमीन विवाद को देखते हुए दो दिन पहले ही विवादित स्थल […]
रूपौली : रविवार को दोपहर में मोहनपुर ओपी के टोपरा दियारा में विवादित जमीन पर गेहूं की फसल काटने के दौरान गोलीबारी की घटना हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. मोहनपुर ओपी अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि जमीन विवाद को देखते हुए दो दिन पहले ही विवादित स्थल पर धारा 144 लगा दी गयी थी. उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.
फसल की कटाई पर रोक
किसी ने भी गोली चलानेवाले को नहीं देखा है. फिलहाल फसल कटाई पर रोक लगा दी गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बारह बीघा जमीन का विवाद है. भागलपुर जिले के धोबिनिया गांव के चंद्रशेखर यादव व टोपरा गांव के संतोषी शर्मा के बीच यह विवाद है. चंद्रशेखर जहां अपने नाम जमीन का केवाला होने की बात कर रहा है, वहीं संतोषी का दावा है कि उक्त जमीन उसके दादा के नाम से सिकमी है. गेहूं लगी विवादित जमीन के चारों ओर मकई की फसल लगी हुई है.
ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में अचानक गोलियों की आवाज सुनकर उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी. गोलीबारी की सूचना मिलने पर मोहनपुर ओपी अध्यक्ष राजकिशोर मंडल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर ग्रामीणों से छानबीन के बाद पुलिस को आशंका है कि मकई की आड़ लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. गोलीबारी करनेवाले मकई का आड़ लेते हुए वहां से फरार हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग गोली चलानेवाले को देख नहीं पाये.ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस यह जांच कर रही है कि गोलीबारी के पीछे किसकी करतूत है. इसके पीछे दोनों में से कोई पक्ष है या फिर किसी अन्य ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है. पुलिस ने फसल काटने पर रोक लगा दी है और दोनों पक्षों को निषेधाज्ञा का पालन करने की सख्त हिदायत दी है. घटनास्थल पर पुलिस का पहरा भी बैठा दिया गया है. पुलिस दोनों पक्षों से मामले पर पड़ताल भी कर रही है.
विवादित स्थल पर दो दिन पहले पुलिस ने लगायी थी धारा 144
गेहूं की फसल काटने के दौरान चली गोलियां
मकई फसल की आड़ लेकर की गयी गोलीबारी
घटनास्थल से पुलिस को मिला दो खोखा