उत्पाद विभाग की कार्रवाई में एक गिरफ्तार
पूर्णिया : उत्पाद विभाग द्वारा रविवार को समुद्री रहिका हरिनगर महादलित टोला, तमौट महादलित टोला, विश्वासपुर, कजरा, सौतारी, सरैती नगर, लक्ष्मीपुर, डोमरा आदि स्थानों पर छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में शांतनु कुमार सिंह को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट के आधार पर शराब सेवन के अपराध में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार श्री सिंह को न्यायिक […]
पूर्णिया : उत्पाद विभाग द्वारा रविवार को समुद्री रहिका हरिनगर महादलित टोला, तमौट महादलित टोला, विश्वासपुर, कजरा, सौतारी, सरैती नगर, लक्ष्मीपुर, डोमरा आदि स्थानों पर छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में शांतनु कुमार सिंह को ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट के आधार पर शराब सेवन के अपराध में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार श्री सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापामारी दल में अवर निरीक्षक पंकज कुमार, रामनरेश महतो, आलोक रंजन चौधरी आदि शामिल थे.