किशोरी का शव बरामद, दुष्कर्म की आशंका
पूर्णिया : कसबा थाना क्षेत्र के तेघड़िया स्थित मकई के खेत से बुधवार को एक 16 वर्षीया किशोरी का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका सदर थाना क्षेत्र के पोखर टोला निवासी रसिक आलम की पुत्री शकीला खातून बतायी जा रही है. […]
पूर्णिया : कसबा थाना क्षेत्र के तेघड़िया स्थित मकई के खेत से बुधवार को एक 16 वर्षीया किशोरी का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका सदर थाना क्षेत्र के पोखर टोला निवासी रसिक आलम की पुत्री शकीला खातून बतायी जा रही है. पिता ने बताया कि दो दिनों से उसकी पुत्री लापता थी. बुधवार की सुबह लोगों ने उसका शव मकई खेत में देख कर उन्हें सूचना दी. बताया कि उसकी पुत्री शौच के लिए निकली थी,
लेकिन घर लौट कर नहीं आयी. पिता ने कसबा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शरीर पर कई जगह जख्म हैं, जिससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गयी है. परिजन को आशंका है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसकी चाकू गोद कर हत्या कर दी गयी. ऐसी संभावना पोस्टमार्टम के बाद चिकित्सक द्वारा भी व्यक्त की गयी. बहरहाल रिपोर्ट आना शेष है.