पिता ने चार साल के पुत्र को दबिया से प्रहार कर मार डाला
बनमनखी (पूर्णिया) : दिमागी दिवालियापन के शिकार एक पिता ने अपने ही चार साल के पुत्र की दबिया से काट कर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया. हत्यारोपित पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. घटना बनमनखी थाना क्षेत्र के धोकरधारा […]
बनमनखी (पूर्णिया) : दिमागी दिवालियापन के शिकार एक पिता ने अपने ही चार साल के पुत्र की दबिया से काट कर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया. हत्यारोपित पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. घटना बनमनखी थाना क्षेत्र के धोकरधारा वार्ड नंबर-8 की है. हत्यारोपित पिता कृत्यानंद मंडल भी सदमे में है. उसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
मृत बच्चे का नाम अभिमन्यू था. उसकी बहन रुक्मिणी ने बताया कि करीब दस बजे वह अपनी मां रेखा देवी व छोटी बहन अनोखा कुमारी के साथ घास काटने बहियार गयी हुई थी. घर में सिर्फ उसके पिता कृत्यानंद मंडल व छोटा भाई अभिमन्यू था. करीब 12 बजे के बाद उसके घर के पास काफी हल्ला-गुल्ला हुआ. कुछ लोगों ने बहियार में ही उन्हें घटना की जानकारी दी. वे लोग भागते हुए घर पहुंचे, तो देखा मासूम भाई खून से लथपथ पड़ा हुआ था. पिता भी वहीं बेसुध पड़ा था. घर में सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी हुई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेरे
पिता ने चार…
मासूम भाई के शव व पिता को कब्जे में ले लिया. उसने बताया कि हमारी किसी से दुश्मनी भी नहीं है. इधर पुलिस ने शव के साथ लाये बेसुध पिता को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया.
अचानक सवार हो गया था काल
मासूम बच्चे के हत्यारोपित पिता कृत्यानंद मंडल ने होश में आने के बाद मजिस्ट्रेट सह अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार के समक्ष करीब 4:10 बजे अपना जुर्म कबूल कर लिया. अंचलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि हत्यारोपित ने कहा कि अचानक उसके ऊपर काल सवार हो गया था और दबिया से अपने ही बेटे के गले पर वार कर हत्या कर दी.
अपने ही जाल में फंसा
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि हत्यारोपित विवादित जमीन पर विगत चार साल से घर बना कर रह रहा था. उसी जमीन पर पूर्व से बसे कुछ महादलितों से विवाद चल रहा था. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया वह अपने बेटे को मार कर महादलितों को फंसाने की फिराक में था, लेकिन अपने ही जाल में फंस गया. मौके पर पुलिस निरीक्षक वैद्यनाथ शर्मा, थानाध्यक्ष रामविलास सिंह, एसआइ संतोष कुमार मंडल, भवानीपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर आदि मौजूद थे.
पूर्णिया के बनमनखी की घटना
पिता ने कबूल किया जुर्म, गिरफ्तार