वीसा हत्याकांड में शक की सूई उसके दोस्त पर

कसबा : कसबा थानाक्षेत्र के मोहनी पंचायत के फुलवरिया के युवक वीसा पोद्दार की हत्या के मामले में उसका दोस्त ही शक के घेरे में आ गया है. आम बगीचे की रखवाली में आमदनी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. परिजनों को आशंका है कि उसी विवाद के कारण उसका दोस्त ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2017 8:55 AM
कसबा : कसबा थानाक्षेत्र के मोहनी पंचायत के फुलवरिया के युवक वीसा पोद्दार की हत्या के मामले में उसका दोस्त ही शक के घेरे में आ गया है. आम बगीचे की रखवाली में आमदनी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. परिजनों को आशंका है कि उसी विवाद के कारण उसका दोस्त ही जान का दुश्मन बन गया. कसबा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि लाश मिलने के बाद से उसका दोस्त फरार है. पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है.
उससे पूछताछ के बाद ही यह साफ हो पायेगा कि वह इस जुर्म में शामिल था या नहीं. अगर शामिल था तो इस वारदात को उसने अकेले अंजाम दिया या फिर किसी की मदद ली. परिजनों ने बताया कि वीसा को आखिरी बार उसके दोस्त गणेश दास के साथ देखा गया था. वह तीन अप्रैल को घर से निकला था. पांच अप्रैल को आम बगीचे में ही उसकी लाश भी मिली. उसके मोबाइल का सिम गायब है. पुलिस को आशंका है कि किसी करीबी ने उसे कॉल कर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. फिलहाल दोस्त के गायब रहने को पुलिस गंभीरता से ले रही है. परिजनों ने भी पुलिस को बताया कि दोस्त के साथ वीसा का कुछ लेनदेन का लफड़ा है. हालांकि कोई भी साफ-साफ कुछ नहीं बता पा रहा है.

Next Article

Exit mobile version