सेविका-सहायिका की बहाली शीघ्र
खुशखबरी. 490 आंगनबाड़ी केंद्र व 38 मिनी केंद्र की मिली स्वीकृति जिले में 490 अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र व 38 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के स्थापना की स्वीकृति दी गयी है. इनके लिए स्थल निरीक्षण किया जा रहा है. इन केद्रों के लिए सेविका-सहायिका की जल्द ही बहाली होगी. पूर्णिया : जिले में शीघ्र ही करीब पांच […]
खुशखबरी. 490 आंगनबाड़ी केंद्र व 38 मिनी केंद्र की मिली स्वीकृति
जिले में 490 अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र व 38 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र के स्थापना की स्वीकृति दी गयी है. इनके लिए स्थल निरीक्षण किया जा रहा है. इन केद्रों के लिए सेविका-सहायिका की जल्द ही बहाली होगी.
पूर्णिया : जिले में शीघ्र ही करीब पांच सौ सेविकाओं व सहायिकाओं की बहाली होगी. ये सभी पद नये हैं, जो सरकार एवं विभाग के निर्देशानुसार सृजित किये गये हैं. सृजित पदों की सूची आइसीडीएस कार्यालय में भेज दी गयी है.
राज्य में 23 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की मिली है स्वीकृति: सनद रहे कि आंगनबाड़ी केंद्रों के विस्तारीकरण के चौथे चरण में सरकार ने पूरे राज्य में 23 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की स्वीकृति दी है. इसी चरण में पूर्णिया के हिस्से में 490 अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र व 38 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की स्वीकृति दी गयी है. इससे पूर्व यहां करीब 29 सौ आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत हैं. इनमें 212 केंद्र मिनी केंद्र हैं.
केंद्रों के लिए किया जा रहा है स्थल निरीक्षण: अभी जिन केंद्रों के गठन की स्वीकृति आयी है, उसके लिए स्थल निरीक्षण किया जा रहा है. विभाग ने केंद्रों के गठन से संबंधित कुछ खास निर्देश दिये हैं. इसी मानक के आधार पर स्थल चयन किया जा रहा है. जनसंख्या के अनुपात का खास ख्याल रखा जा रहा है.
प्रखंडों में कहां कितने केंद्र के स्थापना की मिली स्वीकृति
परियोजना अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र मिनी केंद्र
बनमनखी 45 03
केनगर 3 03
बीकोठी 40 03
धमदाहा 74 06
अमौर 49 04
बैसा 16 01
बायसी 16 01
भवानीपुर 33 03
रूपौली 57 04
पूर्णिया ग्रामीण 31 02
कसबा 21 02
श्रीनगर 18 01
जलालगढ़ 20 02
डगरूआ 33 03
जिले में कुल 528 आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति मिली है. इसमें सभी केंद्रों पर सेविका की शीघ्र ही बहाली होगी. इनमें 38 केंद्र मिनी आंगनबाड़ी हैं. इन केंद्रों पर सहायिका के पद नहीं हैं. इस हिसाब से 490 केंद्रों पर सेविका व सहायिका की बहाली होगी.
नंद किशोर साह, डीपीओ, पूर्णिया