महिला थाना से नहीं मिला इंसाफ, एसपी से लगायी गुहार

पूर्णिया : पति की पिटाई से जख्मी पत्नी द्वारा महिला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई का निवेदन किया गया, लेकिन थानाध्यक्ष पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने तीन दिनों तक मामले को टाल-मटोल कर प्राथमिकी दर्ज नहीं की. पीड़ित किरण गोस्वामी जिला मुख्यालय स्थित सुभाषनगर निवासी राजेंद्र गोस्वामी की पुत्री है. उसकी शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 6:24 AM

पूर्णिया : पति की पिटाई से जख्मी पत्नी द्वारा महिला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई का निवेदन किया गया, लेकिन थानाध्यक्ष पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने तीन दिनों तक मामले को टाल-मटोल कर प्राथमिकी दर्ज नहीं की. पीड़ित किरण गोस्वामी जिला मुख्यालय स्थित सुभाषनगर निवासी राजेंद्र गोस्वामी की पुत्री है. उसकी शादी वर्ष 1995 में खगड़िया जिला अंतर्गत परबत्ता थाना के बिठला निवासी अंगद गोस्वामी से हुई थी. लेकिन दोनों के वैवाहिक जीवन में दरार आ गयी और इधर छह वर्ष से दोनों एक साथ नहीं रहते हैं.

पीड़िता ने बताया कि उनका पति कोई काम नहीं करता, जबकि वह एक निजी कंपनी में नौकरी कर रही है. पति स्थानीय शिवनगर मुहल्ले में अपने चचेरे भाई के घर पर रहता है. वह अक्सर उसके घर आकर मारपीट करता है. 10 अप्रैल को भी उसकी बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया. कहा गया कि घटना के बाद तीन दिनों तक महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी से पति के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाती रही, लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कर मामले को टालती रही
. थक-हार कर बुधवार को एसपी को आवेदन दिया गया. एसपी द्वारा महिला की फरियाद सुनने के उपरांत महिला थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया.
थाना का तीन दिनों तक चक्कर लगाती रही पीड़िता
एसपी ने दिया प्राथमिकी का आदेश

Next Article

Exit mobile version