कोडीनयुक्त 97 लीटर कफ सिरप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

एक ब्लू रंग का स्विफ्ट डिजायर कार से

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 5:40 PM

पूर्णिया. गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना की पुलिस ने एक कार से 97.5 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद कर लिया.इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार अभियुक्तों में असीम तालुकदार एवं मो विशु मियां शामिल है.सदर थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल को सूचना मिली थी कि एक ब्लू रंग का स्विफ्ट डिजायर कार दमका चौक गुलाबबाग से डगरूआ की तरफ अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप का खेप लेकर जा रहा है.सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को रोका और तलाशी ली, जिसमें प्रत्येक 100 एम एल के 975 बोतल में कुल 97.5 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया.थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध कफ सिरप दमका चौक के पास से कार में लोड किया गया था.कफ सिरप के बोतलों की डिलीवरी पश्चिम बंगाल में करनी थी.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है.यह कार्रवाई अवैध दवाओं के खिलाफ पुलिस की निरंतर कोशिशों का हिस्सा है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अवैध दवाओं के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. फोटो. 18 पूर्णिया 14- बरामद कफ सिरप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version