रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य

शिविर.कृषि भवन सभागार रक्तदान शिविर आयोजित आइएमए सचिव डा संजीव ने रक्तदान करने से संबंधित विस्तृत जानकारी लोगों को दी. उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह के बाद रक्तदान कर सकता है. इसमें कोई परेशानी नहीं है. केनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन सभागार में शब्द संस्था द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिविर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 6:08 AM

शिविर.कृषि भवन सभागार रक्तदान शिविर आयोजित

आइएमए सचिव डा संजीव ने रक्तदान करने से संबंधित विस्तृत जानकारी लोगों को दी. उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह के बाद रक्तदान कर सकता है. इसमें कोई परेशानी नहीं है.
केनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन सभागार में शब्द संस्था द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने नि:शुल्क अपना ब्लड ग्रुप जांच कराया. साथ ही करीब एक दर्जन लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के सचिव सह अधिवक्ता सुनील कुमार वर्मा एवं आईएमए सचिव डाक्टर संजीव कुमार के संयुक्त दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. गौरतलब है कि प्रखंड क्षेत्र में इस प्रकार का कार्यक्रम पहली बार संचालित किया गया है.
जिस कारण रक्त ग्रुप जांच कराने के लिए शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शब्द संस्था की सहयोगी अधिवक्ता विनीता सिन्हा ने बताया कि ग्रामीण इलाके में सामान्य लोगों को रक्त दान से संबंधित सही जानकारी नहीं मिल पाती है. जिस वजह से लोग रक्तदान को लेकर समुचित निर्णय नहीं ले पाते हैं . श्रीमती सिन्हा ने बताया कि शब्द संस्था जन जागृति को बढ़ावा देते हुए अब पंचायत स्तर पर नि:शुल्क ब्लड ग्रुप जांच एवं रक्तदान शिविर आयोजित करेगी . आइएमए सचिव डा संजीव ने रक्तदान करने से संबंधित विस्तृत जानकारी लोगों को दी. उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य व्यक्ति हर तीन माह बाद रक्तदान कर सकते हैं. इसमें कोई परेशानी नहीं होती है. शब्द संस्था के सचिव ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा परोपकार और पुण्य कार्य है जो किसी प्राण संकट रोगी को नया जीवन प्रदान करता है . कार्यक्रम को बिठबौली पूरब पंचायत की मुखिया साधना राज, बबीता चौधरी, समाजसेवी मनोज कुमार यादव , केनगर पीएचसीप्रभारी डाक्टर एससी झा , शब्द संस्था के कार्यक्रम निदेशक मनीष कुमार सिन्हा एवं सिकंदर आलम आदि ने संबोधित किया .रक्तदान करने वालों में केनगर चौक निवासी सुमन कुमार , रहबर आलम, मनीष कुमार सिंहा आदि शामिल हैं . रक्त दाताओं को संस्था की ओर से प्रमाण-पत्र और ब्लड ग्रुप जांच कराने वाले को जांच कार्ड दिया गया. मौके पर रेडक्रॉसस सोसाईटी कर्मी काशी नाथ झा, रवींद्र यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version