भाजपा सांसद के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे बायसी भाजपा विधायक संतोष कुशवाहा
पूर्णियाः बायसी के भाजपा विधायक संतोष कुशवाहा ने पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद के विरुद्ध बगावती कदम उठाते हुए पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है और कहा है कि पूर्णिया में भाजपा को धूल चटा दिया जायेगा. विधायक श्री कुशवाहा ने मंगलवार को यह खुलासा प्रेस वार्ता आयोजित कर किया. उन्होंने […]
पूर्णियाः बायसी के भाजपा विधायक संतोष कुशवाहा ने पूर्णिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद के विरुद्ध बगावती कदम उठाते हुए पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया है और कहा है कि पूर्णिया में भाजपा को धूल चटा दिया जायेगा. विधायक श्री कुशवाहा ने मंगलवार को यह खुलासा प्रेस वार्ता आयोजित कर किया. उन्होंने कहा कि पार्टी में उनकी मांग को नजरअंदाज किया गया है.
उन्होंने पूर्व में भाजपा के प्रत्याशी बदलने की मांग की थी. उनकी बात पर पार्टी ने विचार नहीं किया. इसलिए वे पार्टी से भी खुश नहीं हैं. भाजपा ने नमो का कार्यक्रम किया, उसमें भी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया गया. खुद उन्हें भी नहीं पूछा गया. अब वे संसदीय चुनाव लड़ने के मूड में आ गये हैं. चुनाव किस पार्टी से लड़ेंगे इसका तो खुलासा उन्होंने नहीं किया मगर इतना दावा जरूर किया कि उनकी अपनी पहचान है. उस आधार पर वे हर हाल में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को शिकस्त देंगे. उन्होंने कहा कि पूर्णिया परिवर्तन चाहता है.
जनादेश भी सांसद उदय सिंह के पक्ष में नहीं है. पूर्णिया में भाजपा सिर्फ पूर्णिया सांसद की कॉरपोरेट पार्टी बन कर रह गयी है. महज पांच-दस लोग उनकी पार्टी को चला रहे हैं. आम जनता से भी उनका कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि दस साल के कार्य काल में सांसद उदय सिंह ने एक भी वादे पूरे नहीं किये. जनता ठगी रह गयी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्णिया में नरेंद्र मोदी की रैली फ्लॉप हो कर रह गयी. इसके जिम्मेवार सिर्फ सांसद हैं.