30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सास को चाय में दिया नशा गहने व नकदी लेकर चंपत

निरीक्षण में गायब िमले उपाधीक्षक व स्वास्थ्यकर्मी पूर्णिया : मंगलवार की देर रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण डीडीसी राम शंकर ने किया. इससे वहां हड़कंप मच गया. औचक निरीक्षण में जहां सदर अस्पताल के उपाधीक्षक गायब मिले वहीं कुछ स्वास्थ्यकर्मी भी अनुपस्थित पाये गये. इन तमाम लोगों से कारण पृच्छा की जायेगी. निरीक्षण के […]

निरीक्षण में गायब िमले उपाधीक्षक व स्वास्थ्यकर्मी

पूर्णिया : मंगलवार की देर रात सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण डीडीसी राम शंकर ने किया. इससे वहां हड़कंप मच गया. औचक निरीक्षण में जहां सदर अस्पताल के उपाधीक्षक गायब मिले वहीं कुछ स्वास्थ्यकर्मी भी अनुपस्थित पाये गये. इन तमाम लोगों से कारण पृच्छा की जायेगी. निरीक्षण के बाद डीडीसी ने बताया कि निरीक्षण में घोर अनियमितता पायी गयी है. व्यवस्था में उदासीनता पर एक भी शौचालय एवं यूरिनल में रात के समय रोशनी की व्यवस्था नहीं थी. रोगियों के लिए अस्पताल में सहज सुविधा का भी घोर अभाव पाया गया. डीडीसी श्री शंकर ने बताया कि वहां उन्होंने करीब दो दर्जन रोगियों से पूछताछ की. अधिकांश रोगियों ने भोजन की गुणवत्ता की भी शिकायत की है. उसकी भी औचक जांच करायी जायेगी.
रोगियों के परिजनों ने पेयजल का घोर अभाव बताया. जब पेयजल की सुविधा की जांच की गयी तो उनकी शिकायत सच निकली. वहां की व्यवस्था पर कड़ा एतराज जताते हुए डीडीसी ने अस्पताल प्रबंधन की भी खैर-खबर ली. उन्होंने कहा कि इस औचक निरीक्षण की रिपोर्ट वे जिलाधिकारी को सौंपेंगे और यथोचित कार्रवाई की मांग करेंगे. औचक निरीक्षण से रोगियों एवं उनके एटेंडेंट ने सुकून महसूस किया. इधर औचक निरीक्षण की बात सुनकर जिला परिषद सदस्य सह स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह भी वहां पहुंचे. सदर अस्पताल की लुंज-पुंज व्यवस्था देखकर उन्होंने भी कड़ी आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा रोगियों के साथ किसी भी तरह की उदासीनता अथवा अनदेखी बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने डीडीसी का ध्यान अस्पताल के वाटर-टावर की ओर किया और कहा कि यह टावर अब सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. उन्होंने इसे शीघ्र चालू करने की पुरजोर मांग की. जिला पार्षद श्री सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल में मौलिक सुविधा बहाल करवाने के लिए वे तत्पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें