निजी अस्पताल सहित 25 संस्थानों पर आयकर के छापे
पूर्णिया/भागलपुर : आय से अधिक संपत्ति मामले में बुधवार को पटना, भागलपुर सहित चार जिलों की इनकम टैक्स की टीम ने पूर्णिया के एक बड़े निजी अस्पताल सहित 25 निजी संस्थानों में एक साथ छापेमारी की. छापेमारी का नेतृत्व भागलपुर सर्किल के एडीआइ डॉ एससी यादव कर रहे थे. पटना, झारखंड, भागलपुर, बेगुसराय, मुजफ्फरपुर और […]
पूर्णिया/भागलपुर : आय से अधिक संपत्ति मामले में बुधवार को पटना, भागलपुर सहित चार जिलों की इनकम टैक्स की टीम ने पूर्णिया के एक बड़े निजी अस्पताल सहित 25 निजी संस्थानों में एक साथ छापेमारी की. छापेमारी का नेतृत्व भागलपुर सर्किल के एडीआइ डॉ एससी यादव कर रहे थे. पटना, झारखंड, भागलपुर, बेगुसराय, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया की टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है. यह इनकम टैक्स का सर्वे नहीं ताबड़तोड़ छापेमारी थी. एक साथ टीम बनाकर निजी अस्पताल सहित 25 निजी संस्थानोें में छापेमारी की गयी. एकाएक छापेमारी से अस्पताल
निजी अस्पताल सहित…
और निजी संस्थानों में हडकंप मच गयी. आधा दर्जन संस्थान निजी अस्पताल के कोर ग्रुप डायरेक्टर की टीम के थे. इस ताबड़तोड़ छापेमारी से पूर्णिया के व्यवसाइयों, निजी अस्पताल और निजी संस्थानों में हडकंप है. छापेमारी में टीम को आय से अधिक संपत्ति मामले में कई सबूत हाथ लगे हैं. 25 जगहों में डॉक्टर, शिक्षण संस्थानों के अलावा कई और निजी संस्थानों में छापेमारी की जा रही है. जिस तरह से छापेमारी की जा रही उससे यह लग रहा है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में करोड़ों की संपत्ति आंकी जा रही है. खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी. यह छापेमारी गुुरुवार को भी जारी रहेगी.
बुधवार को दोपहर एक बजे के करीब आयकर विभाग की अलग-अलग टीम इन प्रतिष्ठानों पर पहुंची और अपनी कार्रवाई शुरू की. इस दौरान अधिकांश प्रतिष्ठानों के शटर गिरा दिये गये. अस्पताल, पैथोलॉजी, नर्सिंग होम में मौजूद कई मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देर शाम तक वित्तीय कागजातों को आयकर टीम खंगालती रही. आयकर सर्वे को लेकर लाइन बाजार में हड़कंप मचा रहा. सर्वे के दौरान संचालकों की ओर से अपने वित्तीय सलाहकार को बुलाने के लिए आयकर के अधिकारियों से मांग की गयी. हालांकि उन्हें कहा गया कि छापेमारी का काम पूरा होने के बाद ही वे कुछ सुनेंगे या किसी वित्तीय सलाहकार को लाने की अनुमति देंगे. अभी वे जो भी जानकारी या कागजात की डिमांड कर रहे हैं उन्हें उपलब्ध कराया जाये. इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली नहीं मानी जायेगी. वहीं समाचार संकलन करने गये कुछ संवाददाताओं के साथ आयकर टीम द्वारा दुर्व्यवहार भी किया गया.
इन प्रतिष्ठानों पर पहुंची टीम : मौर्या डायग्नोस्टिक सेंटर, एम्बिशन , नीलम नर्सिंग होम, सलोनी नर्सिंग होम, डाॅ बीके सिंह क्लिनिक, एक निजी अस्पताल सहित 25 ठिकानों पर पहुंच कर आयकर टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के बाबत आयकर विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
पटना, भागलपुर सहित चार जिलों की टीम की संयुक्त कार्रचाई
आज भी होगी छापेमारी