बाल दीदी ने सौंपा डीएम को ज्ञापन
नवंबर 2012 से बाल वर्ग को अचानक बंद कर दिया गया जिससे बाल दीदी और एएसआरजी अचानक बेकारी की गर्त में चले गये. पूर्णिया : बाल वर्ग को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर गुरुवार को बाल दीदियों का शिष्टमंडल डीएम से मिला और उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसमें बताया गया कि […]
नवंबर 2012 से बाल वर्ग को अचानक बंद कर दिया गया जिससे बाल दीदी और एएसआरजी अचानक बेकारी की गर्त में चले गये.
पूर्णिया : बाल वर्ग को फिर से शुरू करने की मांग को लेकर गुरुवार को बाल दीदियों का शिष्टमंडल डीएम से मिला और उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा. इसमें बताया गया कि अक्तूबर 2003 से लेकर अक्तूबर 2012 तक उनके कार्यों को विभाग से सराहना मिली.
इसके बावजूद नवंबर 2012 से बाल वर्ग को अचानक बंद कर दिया गया जिससे बाल दीदी और एएसआरजी अचानक बेकारी के गर्त में चले गये. आवेदन में महिला सशक्तिकरण का हवाला देते हुए बाल वर्ग चालू करने पर बल दिया गया. इस मौके पर उमा कुमारी, गीता देवी, शेफाली सिंह, अनिता कुमारी, करूणा कुमारी, शबाना खातून, किरण कुमारी, शिप्रा देवी, कंचन देवी आदि मौजूद थीं.