गोष्ठी का आयोजन
धमदाहा : प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित मध्य विद्यालय में गुरुवार को अभिभावक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गोष्ठी मे विद्यालय के छात्र-छात्राओं के वार्षिक मूल्यांकन को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश मिश्रा एवं मुखिया डॉ बी के ठाकुर ने प्रगति पत्रक प्रदान किया. विद्यालय के प्रधनाध्यापक किशोर कुमार यादव ने बताया कि सत्र […]
धमदाहा : प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित मध्य विद्यालय में गुरुवार को अभिभावक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गोष्ठी मे विद्यालय के छात्र-छात्राओं के वार्षिक मूल्यांकन को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश मिश्रा एवं मुखिया डॉ बी के ठाकुर ने प्रगति पत्रक प्रदान किया. विद्यालय के प्रधनाध्यापक किशोर कुमार यादव ने बताया कि सत्र 2016-17 के वार्षिक मूल्यांकन को लेकर विद्यालय में पहली बार अभिभावकों की गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अष्टम वर्ग के उतीर्ण कुल 85 बच्चों में 45 छात्र एवं 40 छात्राओं को विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी दिया गया. इस मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष कालिया देवी, वार्ड सदस्य चन्दन देवी, सचिव तेतरी देवी, बीआरपी धनंजय देव, सहायक शिक्षक
केनगर प्रतिनिधि अनुसार, प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय अमचूरा में शिविर लगाकर सीआरसी समन्वयक नवीन कुमार ने छात्र -छात्राओं को प्रगति -पत्र दिया. ग्रामीण व अभिभावक उमेश साह , बंकिम शर्मा, आरिफ ,सज्जद के अलावा प्रभारी प्रधाना ध्यापक राधानंद मंडल एवं शिक्षक परवेज ने भी बच्चों को प्रगति पत्रक वितरित किये.
उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू ठाकुर , मध्य विद्यालय सबूतर में प्रभारी प्रधानाध्यापक जावेद आलम , कन्या मध्य विद्यालय परोरा में प्रप्रअ मनोज कुमार झा , आदर्श मध्य विद्यालय परोरा में अमरेंद्र झा, मवि गणेशपुर में सहजानंद चौधरी ,आमवि काझा में जनार्दन ऋषि ने प्रगति पत्र वितरण किया.
जानकीनगर प्रतिनिधि अनुसार, आदर्श मध्य विद्यालय चोपड़ा के वर्ग 8 के कुल 51 छात्र छात्राओं को रामनगर फरसाही पंचायत के मुखिया बीरेंद्र यादव उर्फ बीरो यादव ने प्रगति पत्रक प्रदान किया. इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक विजय कुमार यादव के अलावा विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य एवं अभिभावक मौजूद थे.अमौर प्रतिनिधि अनुसार, आदर्श मध्य विद्यालय अमौर में शिक्षक-अभिभावक की विशेष गोष्ठी सह प्रगति पत्रक वितरण कार्यक्रम की बीडीओ आर के पी शर्मा ने फीता काटकर शुरुआत की.
रानीपतरा. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय अनूप नगर बेलोरी में गुरुवार को जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी के मौके पर बच्चों को प्रगति पत्रक प्रदान किया. प्रगति पत्रक प्रदान करते हुए डीएम ने बच्चों को खूब लगन से पढ़ाई करने और भविष्य में समाज व देश के निर्माण में अहम योगदान देने का संकल्प दिलाया. इस मौके पर आरडीडी डा. चन्द्रप्रकाश झा, डीईओ मिथिलेश प्रसाद, डीपीओ सर्वशिक्षा रतीश कुमार झा, एपीओ सर्वशिक्षा उज्जवल सरकार, डीपीओ एमडीएम विद्यानंद ठाकुर, डीपीओ कुंदन प्रकाश, पूर्व मुखिया पवन यादव, विद्यालय प्रधान भीम प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.
श्रीनगर प्रतिनिधि के अनुसार, गुरुवार को सिंघिया पंचायत अंतर्गत सिंघिया कन्या मध्य विद्यालय में बीडीओ अमित आनंद ने बच्चों को प्रगति पत्रक प्रदान किया. इस मौके पर बीडीओ एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक बिजेंद्र प्रसाद सिंह ने बच्चे, शिक्षक, अभिभावक एवं पंचायत प्रतिनिधियों के उत्साह की सराहना की. सिंघिया बाजार मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीप नारायण राय, सीआरसी गयासुद्दीन ने प्रगति पत्रक वितरण किया. इस मौके पर समिति सदस्य रामजी मरांडी, सरपंच विपिन कुमार चौधरी ने इसे सकारात्मक कदम बताया.