नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म

धमदाहा : प्रखंड अंतर्गत प्रियंकर ग्राम में एक व्यक्ति ने 13 वर्षीय मासूम की अस्मत लूट ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है. बताया जाता है कि प्रियंकर ग्राम की एक लड़की अपनी पड़ोस की दो बच्चियों के साथ घर से एक किलोमीटर दूर मक्के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 8:51 AM
धमदाहा : प्रखंड अंतर्गत प्रियंकर ग्राम में एक व्यक्ति ने 13 वर्षीय मासूम की अस्मत लूट ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है. बताया जाता है कि प्रियंकर ग्राम की एक लड़की अपनी पड़ोस की दो बच्चियों के साथ घर से एक किलोमीटर दूर मक्के के खेत में घास काटने गयी थी. बच्ची जिस खेत में घास काटने गयी थी वहां उसी गांव का मुख्तार अंसारी पहले से मौजूद था. पीड़ित बच्ची जब घास काटने के क्रम में अकेले हो गयी तो मुख्तार ने मौका देख जबर्दस्ती की.
इसी क्रम में बच्ची बेहोश हो गयी. घटना को अंजाम दे मुख्तार फरार हो गया. जब बच्ची को होश आया तो वह चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगी. उधर बच्ची के साथ में आये अन्य दो बच्चियां भी पीड़ित बच्ची को ढूंढते-ढूंढते घटना स्थल पर पहुंची. पीड़िता दर्द से चिल्लाये जा रही थी. जिसकी आवाज आसपास के खेत में घास काट रही महिलाओं ने सुनी.
फिर सबने मिलकर बच्ची को उसके घर पहुंचाया. बच्ची ने अपने मां-बाप से सारी घटना बयां की. घटना की जानकारी गांव के सरपंच एवं मुखिया को दी गयी.
बच्ची की बदहवास हालत को देखकर सरपंच ने इसकी तत्काल सूचना धमदाहा थाना को दिया. सूचना मिलते ही धमदाहा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. पीड़िता के बयान पर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने मामला दर्ज कर गांव के ही आरोपी मो मुख्तार अंसारी गिरफ्तार किया. हालांकि आरोपी के गिरफ्तारी पर उसके परिजन विरोध करने लगे. लेकिन पुलिस बल के सहयोग से आरोपी को थाना लाया गया.

Next Article

Exit mobile version