स्कूल में हंगामा
आक्रोश.नहीं मिली पोशाक रािश अभिभावकों ने कहा, शिक्षक छात्राओं से हस्ताक्षर करवा लेते हैं, लेकिन पोशाक राशि, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना व छात्रवृत्ति की राशि नहीं देते हैं. पूर्णिया : छात्रों को पोशाक राशि व अन्य सरकारी लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित महिलाओं ने माधोपाड़ा स्थित मध्य विद्यालय के सामने शुक्रवार को जम कर हंगामा […]
आक्रोश.नहीं मिली पोशाक रािश
अभिभावकों ने कहा, शिक्षक छात्राओं से हस्ताक्षर करवा लेते हैं, लेकिन पोशाक राशि, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना व छात्रवृत्ति की राशि नहीं देते हैं.
पूर्णिया : छात्रों को पोशाक राशि व अन्य सरकारी लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित महिलाओं ने माधोपाड़ा स्थित मध्य विद्यालय के सामने शुक्रवार को जम कर हंगामा मचाया. स्थिति बिगड़ती देख प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी की सूचना पर सहायक खजांची पुलिस सदल बल पहुंच कर हंगामा कर रही महिलाओं को शांत कराया. मामले को लेकर रूईगोला की सीता देवी ने बताया कि उनके तीन बच्चे विद्यालय में पढ़ते हैं. बच्चों की हाजिरी नहीं बनाने के कारण उन्हें सरकारी स्तर से लाभ नहीं मिल पाया है. वहीं रेखा देवी, तुला देवी, छठिया देवी आदि ने बताया कि शिक्षक उन लोगों से हस्ताक्षर करवा लेते हैं, लेकिन पोशाक राशि, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य योजना एवं छात्रवृत्ति योजनाओं की राशि नहीं दी जाती है. कई महिलाओं ने बच्चों के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार की शिकायत भी की.
कहते हैं प्राचार्य
इधर प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों के अभिभावकों को समय पर पोशाक राशि दी जाती है. कई बच्चों की उपस्थिति कम रहने के कारण तकनीकी समस्याएं होती है. इसके बावजूद जिन अभिभावकों के बैंक खाते हैं, उन लोगों को सीधे उनके खाते में राशि का भुगतान कर दिया जाता है. प्रधानाध्यापिका के आश्वासन पर विरोध कर रही दर्जनों महिलाएं वापस लौट गयी.