डीआरएम ने किया जंक्शन का निरीक्षण
स्पेशल ट्रेन से पहुंचे पूर्णिया जंक्शन बाद में जोगबनी रवाना पूर्णिया : पूर्णिया जंक्शन का शनिवार को कटिहार रेल मंडल के नवपदस्थापित डीआरएम सीपी गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन पर साफ-सफाई, कंट्रोल रूम, टिकट खिड़की, पार्किंग स्थल, वाटर सप्लाई, माल गोदाम, रैक प्वाइंट, लाइटिंग व्यवस्था एवं जन सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. श्री […]
स्पेशल ट्रेन से पहुंचे पूर्णिया जंक्शन
बाद में जोगबनी रवाना
पूर्णिया : पूर्णिया जंक्शन का शनिवार को कटिहार रेल मंडल के नवपदस्थापित डीआरएम सीपी गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन पर साफ-सफाई, कंट्रोल रूम, टिकट खिड़की, पार्किंग स्थल, वाटर सप्लाई, माल गोदाम, रैक प्वाइंट, लाइटिंग व्यवस्था एवं जन सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. श्री गुप्ता ने स्टेशन पर उपस्थित कर्मियों को शीघ्र ही समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा, सीनियर डीइएन राजबीर, सीनियर डीएसटीई बीके चौधरी व स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार आदि उपस्थित थे. रेलवे के आला अधिकारियों को रेलवे इंप्लाइज यूनियन के मंडलीय अध्यक्ष मनीष कुमार,
शाखा सचिव विकास कुमार विक्की ने बुके देकर स्वागत किया. इस अवसर पर यूनियन के सभी सदस्य भी उपस्थित थे. निरीक्षण टीम स्पेशल ट्रेन से जंक्शन पहुंची थी और उसके बाद निरीक्षण के लिए जोगबनी रवाना हो गये. डीआरएम को आवागमन को लेकर जंक्शन पर सघन टिकट जांच अभियान भी चलाया गया. चेकिंग अभियान में बिना टिकट के 14 लोगों को पकड़ा गया.