महिला थानाध्यक्ष पर प्राथमिकी
अवर निरीक्षक अशोक कुमार ने महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी व महिला सिपाही 734 सुषमा कुमारी के खिलाफ सदर थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पूर्णिया : पुलिस कार्यालय में पदस्थापित अवर निरीक्षक अशोक कुमार ने महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी एवं महिला सिपाही 734 सुषमा कुमारी के खिलाफ सदर थाना में मारपीट की प्राथमिकी […]
अवर निरीक्षक अशोक कुमार ने महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी व महिला सिपाही 734 सुषमा कुमारी के खिलाफ सदर थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पूर्णिया : पुलिस कार्यालय में पदस्थापित अवर निरीक्षक अशोक कुमार ने महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी एवं महिला सिपाही 734 सुषमा कुमारी के खिलाफ सदर थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में कांड संख्या 202/17 दर्ज कराया गया है. शिकायतकर्ता अवर निरीक्षक श्री कुमार ने कहा है कि महिला थानाध्यक्ष द्वारा उन्हें फोन कर थाना बुलाया गया था.
वहां पहुंचने पर पहले से मौजूद महिला सिपाही सुषमा कुमारी ने उसकी जम कर पिटाई की और गुप्तांग पर भी जोरदार प्रहार किया. इस दौरान महिला थानाध्यक्ष खामोश रही और जब उन्होंने प्रतिकार किया तो हाजत में बंद करने की धमकी दी गयी. श्री कुमार का आरोप है कि महिला थानाध्यक्ष के उकसावे पर उसकी पिटाई की गयी है.
पूर्व से चला आ रहा है विवाद : अवर निरीक्षक अशोक कुमार के अनुसार महिला सिपाही सुषमा कुमारी पुलिस कार्यालय में सामान्य शाखा में प्रतिनियुक्त थी. इनकी अनुशासनहीनता के कारण इन्हें 23 दिसंबर 2016 को उसे वहां से हटा दिया गया. जबकि महिला पुलिस ने पूर्व में भी अशोक कुमार के विरुद्ध एसपी को आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में एसपी द्वारा महिला थानाध्यक्ष एवं डीएसपी मुख्यालय को जांच के निर्देश दिये गये थे. अवर निरीक्षक अशोक कुमार द्वारा कहा गया है कि धनबाद न्यायालय में महिला पुलिस के विरुद्ध वाद संख्या 1613/05 एवं वाद संख्या 1115/06 लंबित है. जिसके तहत सुषमा कुमारी को फरार घोषित करते हुए स्थायी अधिपत्र निर्गत किया गया है.
अवर निरीक्षक अशोक कुमार द्वारा सदर थाने में महिला थानाध्यक्ष एवं महिला पुलिस के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद महिला थाना में अशोक कुमार के विरुद्ध महिला पुलिस सुषमा कुमारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज की गयी प्राथमिकी संख्या 17/17 के तहत सुषमा कुमारी द्वारा अवर निरीक्षक पर शारीरिक संबंध स्थापित करने जैसे गंभीर आरोप लगाये गये हैं. खास बात यह है कि सदर थाना एवं महिला थाना में प्राथमिकी 23 अप्रैल 2016 की तिथि में ही दर्ज की गयी है.