बनमनखी : सहरसा- पूर्णिया स्पेशल ट्रेन विंडो निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक रवींद्र कुमार जैन गुरुवार को बनमनखी स्टेशन पहुंचे. करीब आधा घंटे रूकने के वाद वे पूर्णिया कोर्ट के लिए प्रस्थान कर गये. इससे पहले डीआरएम जैसे ही स्टेशन पर उतरे स्टेशन पर उपस्थित लोगों ने उनका अभिवादन किया.
उसके बाद स्टेशन मास्टर के कक्ष पहुंच कर स्थानीय अधिकारियों से स्टेशन के बाबत जानकारी हासिल की. इसके बाद विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने अपने शिष्टमंडल के साथ डीआरएम को नौ सूत्री मांग के समर्थन में ज्ञापन सौंपते हुए स्थानीय रेल से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. डीआरएम श्री जैन ने विधायक को अाश्वासन दिया कि सभी शिकायत को अमल में लाकर दूर किया जायेगा. डीआरएम श्री जैन के साथ सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कुमार,
डीईएन संजय कुमार, डीईई एके चौधरी आदि उपस्थित थे. डीआरएम ने स्टेशन के शौचालय, विश्राम गृह आदि का निरीक्षण भी किया. मौके पर विधायक के अलावा स्टेशन मास्टर रमेश कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिन्हा, मंजीत सिंह, संतोष चौरसिया आदि मौजूद थे.