10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा में दहेज के पैसे के लिए दूल्हे को मंडप से उठाया

सत्तरकटैया : बिहार सरकार शराबबंदी के बाद अब दहेजबंदी पर सख्त कानून बनाने जा रही है. वहीं दहेज लोभी पिता ने दहेज की राशि नहीं मिलने शादी के मंडप में बैठे लड़के को उठा लिया और उसे लेकर चले गये. यह घटना बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर पंचायत के कटैया राजपट्टी टोला की है. शुक्रवार […]

सत्तरकटैया : बिहार सरकार शराबबंदी के बाद अब दहेजबंदी पर सख्त कानून बनाने जा रही है. वहीं दहेज लोभी पिता ने दहेज की राशि नहीं मिलने शादी के मंडप में बैठे लड़के को उठा लिया और उसे लेकर चले गये. यह घटना बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर पंचायत के कटैया राजपट्टी टोला की है. शुक्रवार की रात पंचगछिया नवटोल से राजेंद्र शर्मा अपने पुत्र राहुल कुमार की बरात लेकर राजापट्टी टोला सुरेंद्र शर्मा की पुत्री से शादी रचाने आया था.

शादी से पहले दिये गये दहेज की रकम में दो लाख बाकी था. जो शादी के दिन मंडप पर ही चुका देने का वादा लड़कीवालों द्वारा किया गया था. बरात दरवाजे पर आते ही लड़के के पिता ने लड़कीवालों से दहेज का बकाया रकम चुकाने की बात कही. लड़की के पिता ने पैसे का इंतजाम नहीं होने की बात कही. इस पर लड़का पक्ष ने लड़के को मंडप से उठा दिया और लेकर चल दिया. इस बात को लेकर बराती व सराती दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी और मारपीट होने लगी. इस घटना में लड़का पक्ष से अनिल शर्मा व सुनील शर्मा घायल हो गये हैं.

सहरसा में दहेज…
दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं लड़की के पिता ने बिहरा थाना में आवेदन देकर दहेज की रकम नहीं देने पर लड़के को मंडप से उठा ले जाने तथा लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष से बेटी की शादी करवाने की मांग की है. दिये गये आवेदन में लड़की के पिता ने चार भरी सोना, चांदी का पायल, छह जोड़ी साड़ी सहित बक्से में रखे अन्य सामान लूटने तथा टेंट का दो सौ कुरसी, 25 टेबुल तोड़ने तथा खाना के सामान को क्षति पहुंचाने व बरबाद करने का आरोप लगाया है. इस मामले में बिहरा थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा आवेदन दिया गया है. जिस पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं लड़का पक्ष से भी घायल होने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
बिना शादी के ही लड़की को भेजा ससुराल
सत्तरकटैया. शुक्रवार को बिजलपुर पंचायत के कटैया राजापट्टी टोला में दहेज नहीं देने के कारण मंडप से लड़का को उठाने तथा मारपीट व लूटपाट की घटना के बाद शनिवार को ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की पहल पर लड़की को बिना शादी के ही ससुराल भेज दिया गया है. पंचायत के मुखिया संजीव कुमार ने बताया कि लड़की की शादी अब ससुराल में ही लड़के के घर पर करायी जायेगी. इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन से लेकर ग्रामीण तक लगे हुए हैं.
बराती-सराती में हुई मारपीट, दो बराती घायल
लड़कीवालों ने लूटपाट करने का लगाया आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें