फरियादी को धमकी दे रहे थानाध्यक्ष
दुर्व्यवहार. एसपी ने गंभीरता से लिया मामले को, दिये हैं जांच के आदेश पूर्णिया : पब्लिक फ्रेंडली बनने की बजाय जिले की पुलिस इन दिनों रास्ता भटक गयी है. आलम यह है कि थाने में फरियाद सुनने की बजाय थानेदार अब फरियादी को मोबाइल पर धमकी दे रहे हैं. थाने में जनशिकायत लेकर जानेवाले विपक्षी […]
दुर्व्यवहार. एसपी ने गंभीरता से लिया मामले को, दिये हैं जांच के आदेश
पूर्णिया : पब्लिक फ्रेंडली बनने की बजाय जिले की पुलिस इन दिनों रास्ता भटक गयी है. आलम यह है कि थाने में फरियाद सुनने की बजाय थानेदार अब फरियादी को मोबाइल पर धमकी दे रहे हैं. थाने में जनशिकायत लेकर जानेवाले विपक्षी दलों के नेता भी पुलिस की बदसलूकी के शिकार हो रहे हैं. पीड़ितों ने डगरुआ थाना के थानाध्यक्ष के इस रवैये के खिलाफ पुलिस कप्तान से इंसाफ की गुहार लगायी है. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं. जांच में आरोप सत्य पाये जाने पर थानाध्यक्ष पर गाज गिरना तय है. इस संबंध में डगरुआ थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
इधर, एआइएमआइएम के नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गुलाम सरवर ने भी डगरुआ थानाध्यक्ष के खिलाफ एसपी को आवेदन दिया है. इसमें आरोप है कि जनशिकायत को लेकर थाना जाने पर थानाध्यक्ष ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने घटना के 17 गवाहों के हस्ताक्षर के साथ एसपी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि आमजन में पुलिस के प्रति गरिमा का माहौल कायम रह सके.
अन्य थानेदार पर भी लगे हैं आरोप : कसबा थाना क्षेत्र के दोगच्छी निवासी योगेंद्र मंडल ने कसबा थानाध्यक्ष विजय कुमार पर फरियाद सुनने की बजाय थाने की नयी परिभाषा बताने का आरोप लगाया है.
पीड़ित का आरोप है कि थानाध्यक्ष के अनुसार, थाना मतलब यह होता है कि आप कहेंगे था तो हम कहेंगे ना और आप कहेंगे ना तो हम कहेंगे था ‘. इधर, पुलिस कार्यालय में पदस्थापित अवर निरीक्षक अशोक कुमार ने महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी एवं महिला सिपाही 734 सुषमा कुमारी के खिलाफ सदर थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में कांड संख्या 202/17 दर्ज कराया गया है. इसमें आरोप है कि महिला थानाध्यक्ष द्वारा उन्हें फोन कर थाना बुलाया गया और वहां पहुंचने पर सिपाही सुषमा कुमारी से उसकी पिटाई करायी गयी.
बीते 28 अप्रैल को पतरिंगा में विवादित जमीन पर हो रही थी जुताई
शिकायतकर्ता मखैली गांव के रागीब आलम ने एसपी को दिये आवेदन में बताया कि 28 अप्रैल को पतरिंगा गांव में विवादित जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई की जा रही थी. इसके बारे में जब डगरुआ थानाध्यक्ष को मोबाइल पर सूचना देकर कार्रवाई की मांग की तो वे उल्टे बरस पड़े. थानाध्यक्ष ने गाली-गलौज करते हुए किसी मुकदमे में फंसा देने की धमकी भी दी. फिर दोबारा भी कॉल कर थानेदार ने चेतावनी दे डाली. पीड़ित ने बताया कि एक मई को वे थाना गये तो थानाध्यक्ष आग-बबूला हो गये और उसके साथ धक्का-मुक्की कर दी.
पीड़ितों ने एसपी से लगायी इंसाफ की गुहार
17 गवाहों के हस्ताक्षर, एसपी को आवेदन दे उचित कार्रवाई की मांग
जांच में आरोप सत्य पाये जाने पर कार्रवाई तय
पुलिस कार्यालय में पदस्थापित अवर निरीक्षक अशोक कुमार ने महिला थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी व महिला सिपाही 734 सुषमा कुमारी के खिलाफ सदर थाना में मारपीट की दर्ज करायी है प्राथमिकी
एआइएमआइएम के नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गुलाम सरवर ने भी डगरुआ थानाध्यक्ष के खिलाफ एसपी को दिया है आवेदन