दहेजबंदी में महिलाएं होंगी आपके साथ
पूर्णिया : जदयू विधायक लेसी सिंह ने कार्यक्रम के संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाजवादी चिंतक और महिलाओं का प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि शराबबंदी के बाद दहेज प्रथा पर चोट सामाजिक बदलाव की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप आगे बढ़िये, महिलाएं आपके साथ हैं. कहा […]
पूर्णिया : जदयू विधायक लेसी सिंह ने कार्यक्रम के संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाजवादी चिंतक और महिलाओं का प्रेरणास्त्रोत बताते हुए कहा कि शराबबंदी के बाद दहेज प्रथा पर चोट सामाजिक बदलाव की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप आगे बढ़िये, महिलाएं आपके साथ हैं. कहा कि जिस तरह शराबबंदी अभियान में महिलाओं ने कदम से कदम मिला कर आपका साथ दिया है, दहेजबंदी के अभियान में भी महिलाएं आपके साथ होंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्व डब्लू एन सिंह के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि उनके सामाजिक सरोकार को हम अपने जीवन में अपनायें और उनके सपनों को साकार करें.