चोरी हुआ कंप्यूटर बरामद, एक धराया
पूर्णिया : 19 अप्रैल की रात पूर्णिया कॉलेज के बीसीए विभाग में हुई चोरी मामले में पुलिस ने चोरी गये एक कंप्यूटर को बरामद करते हुए मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार विक्रम कुमार बनमनखी थाना क्षेत्र के काझी का निवासी है. वह केहाट थाना क्षेत्र के कबीर नगर स्थित एक […]
पूर्णिया : 19 अप्रैल की रात पूर्णिया कॉलेज के बीसीए विभाग में हुई चोरी मामले में पुलिस ने चोरी गये एक कंप्यूटर को बरामद करते हुए मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार विक्रम कुमार बनमनखी थाना क्षेत्र के काझी का निवासी है. वह केहाट थाना क्षेत्र के कबीर नगर स्थित एक लॉज में रह कर पढ़ाई कर रहा है. थानाध्यक्ष केके दिवाकर ने बताया कि विक्रम के अनुसार उसने संतोष नाम के युवक से हवाई अड्डा मैदान में 3500 रुपये में एक कंप्यूटर खरीदा था.
बरामद कंप्यूटर की सूचना कॉलेज को दी गयी और कॉलेज के कर्मियों ने कंप्यूटर बीसीए कार्यालय से हुई चोरी का बताया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार विक्रम से संतोष की जानकारी ली गयी है, उसे जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.
नाटकीय ढंग से हुई बरामदगी: टाइगर मोबाइल कुमार वैभव को विक्रम द्वारा सस्ते दाम में चोरी का एक कंप्यूटर बेचने की सूचना मिली. वह ग्राहक बन कर कबीर नगर पहुंचा और विक्रम से कंप्यूटर का दाम तय करने लगा. विक्रम ने उससे 20 हजार रुपये कीमत तय किया. इसके बाद टाइगर मोबाइल द्वारा थाने को सूचना दी गयी
और अन्य पुलिसकर्मी के पहुंचते ही विक्रम को कंप्यूटर के साथ पकड़ लिया गया. विक्रम ने बताया कि उसने हवाई अड्डा मैदान में संतोष नाम के एक युवक से 3500 रूपये में कंप्यूटर खरीदा था. लेकिन संतोष कहां रहता है, यह उसे पता नहीं है. विक्रम ने यह स्वीकार किया कि वह जानता था कि कंप्यूटर चोरी का है, लेकिन सस्ते में मिल रहा था, इसलिए खरीद लिया. सनद रहे कि पूर्णिया कॉलेज के बीसीए कार्यालय के खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर चोरों ने कार्यालय में रखे दो कंप्यूटर सेट व एक प्रिंटिंग मशीन की चोरी कर ली थी.