बैसा : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धोबनिया गांव से अपहरण मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक युवती को बरामद कर लिया है. सारण जिला अंतर्गत गढ़खा थाना क्षेत्र के माधापुर गांव निवासी सुरेन्द्र राय ने अपनी पुत्री के अपहरण का मामला गढ़खा थाना में दर्ज कराया था. गढ़खा थाना पुलिस ने गुरुवार को रौटा थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर धोबनिया गांव निवासी गोविंद कुमार हरिजन के घर से युवती को बरामद कर लिया.
इसके उपरांत गढ़खा थाना पुलिस लड़की को साथ लेते गयी. गढ़खा पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टि में यह मामला प्रेम प्रसंग नजर आ रहा है. धोबनिया गांव निवासी गोविंद कुमार से मोबाइल पर बातचीत के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी. इसके बाद लगभग एक माह पहले लड़की प्रेमी गोविंद कुमार के साथ फरार हो गयी थी.