ताला तोड़ बंद घर से लाखों की चोरी
40 हजार नकद, लगभग 90 हजार रुपये के जेवर, एलसीडी टीवी सहित अन्य कीमती सामान ले गये चोर रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी दक्षिण टोला में शुक्रवार की रात चोरों ने गृहस्वामी की अनुपस्थिति में ग्रिल का ताला तोड़कर नकदी, जेवर समेत दो लाख की संपत्ति चुरा ली. घटना के संबंध में मकान […]
40 हजार नकद, लगभग 90 हजार रुपये के जेवर, एलसीडी टीवी सहित अन्य कीमती सामान ले गये चोर
रानीपतरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी दक्षिण टोला में शुक्रवार की रात चोरों ने गृहस्वामी की अनुपस्थिति में ग्रिल का ताला तोड़कर नकदी, जेवर समेत दो लाख की संपत्ति चुरा ली. घटना के संबंध में मकान मालिक अमरनाथ चौधरी ने बताया कि शनिवार की सुबह जब उन्होंने कमरे में रखा मक्का निकालने के लिए मकान के बाहर से ताला खोला तो अंदर से ग्रिल
बंद था.
घर जाकर उन्होंने जब पीछे का दरवाजे देखा तो पाया कि दरवाजा खुला हुआ था और सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था. इतना ही नहीं किराये पर रह रहे लखीसराय निवासी चंदन महतो के कमरे का भी ताला टूटा हुआ था. गौरतलब है कि श्री महतो बेलौरी चौक पर जूते की दुकान चलाते हैं और दो दिन पहले ही अपने गांव गये हुए थे. गृहस्वामी के अनुसार चोरों ने 40 हजार रुपये नकद, लगभग 90 हजार रुपये मूल्य के जेवर, एलसीडी टीवी सहित अन्य कीमती सामान ले गया.
चोरी की सूचना पाकर वार्ड पार्षद विश्वजीत सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मुफस्सिल थाना को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर एएसआई रामविजय शर्मा भी पहुंचे और घटना का अनुसंधान आरंभ कर दिया.