सूने घर से लाखों की चोरी
अपराध. चोपड़ा बाजार में हाल के दिनों में हुई कई वारदातें जानकीनगर : थाना क्षेत्र के चोपड़ा बाजार निवासी दयानंद जायसवाल के बंद घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपये मूल्य का सामान उड़ा लिया गया. चोरी कब हुई, इसकी जानकारी न घर वालों को है और न ही पड़ोसियों को है. […]
अपराध. चोपड़ा बाजार में हाल के दिनों में हुई कई वारदातें
जानकीनगर : थाना क्षेत्र के चोपड़ा बाजार निवासी दयानंद जायसवाल के बंद घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपये मूल्य का सामान उड़ा लिया गया. चोरी कब हुई, इसकी जानकारी न घर वालों को है और न ही पड़ोसियों को है. दरअसल गृहस्वामी दयानंद जायसवाल का घर विगत आठ दिनों से बंद पड़ा था. प्राप्त जानकारी अनुसार श्री जायसवाल अपनी पुत्री श्वेता कुमारी के इलाज के क्रम में पूरे परिवार के साथ पूर्णिया में रह रहे थे. सोमवार की सुबह पड़ोसी सच्चिदानंद मिश्र के द्वारा श्री जायसवाल को घर खुला होने की सूचना दी गयी.
गृहस्वामी जब घर पहुंचे तो सभी घरों का ताला टूटा हुआ था और घर में रखा गोदरेज,
ट्रंक व आलमीरा का सामान बिखरा पड़ा था. घर के सारे कीमती सामान और नकदी तथा जेवरात गायब पाया गया. उन्होंने बताया कि 02 लाख नकद, 20 भरी सोना व 10 भरी चांदी के जेवरात की चोरी हुई है, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये है. गौरतलब है कि चोपड़ा बाजार में हाल के महीनों में इस तरह की कई घटनाएं घटित हो चुकी है, जिसका उद्भेदन नहीं हो पाया है. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है. शीघ्र ही नतीजा सामने होगा.