सांख्यिकी पदाधिकारी समेत पांच से शोकॉज

निरीक्षण. प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचे एसडीएम, एक अिधकारी, चार कर्मी का एक दिन का वेतन रोका एसडीएम के निरीक्षण में गायब पाये गये प्रखंड व अंचल के कर्मी जलालगढ़ : मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सदर एसडीएम रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इसमें तीन अंचल कार्यालय कर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 5:30 AM

निरीक्षण. प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचे एसडीएम, एक अिधकारी, चार कर्मी का एक दिन का वेतन रोका

एसडीएम के निरीक्षण में गायब पाये गये प्रखंड व अंचल के कर्मी
जलालगढ़ : मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सदर एसडीएम रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इसमें तीन अंचल कार्यालय कर्मी और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सहित कुल पांच कर्मी अनुपस्थित पाये गये . श्री सिंह ने अनुपस्थित एक पदाधिकारी व चार कर्मी के एक दिन के वेतन रोके जाने की बात बतायी.
उन्होंने बताया कि अंचल के हेड क्लर्क लक्ष्मी रानी दास, कार्यपालक सहायक शिव नारायण साह, लिपिक अरुण कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार और ब्रजेश कुमार विश्वास अनुपस्थित पाये गये हैं. सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.
अग्रिम हाजिरी बनाने की खुली पोल : एसडीओ के निरीक्षण में कर्मचारियों की अग्रिम हाजिरी बनाये जाने का भी खुलासा हुआ है. एसडीओ ने निरीक्षण में अग्रिम हाजिरी बनाये जाने पर गहरी नाराजगी जतायी. एसडीओ ने साफ कर दिया कि इस तरह की मनमानी कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. एसडीओ ने जांच में पाया कि प्रखंड के कर्मी ब्रजेश कुमार विश्वास अनुपस्थित है.
हालांकि एसडीओ ये देख कर हैरान रहे गये कि उपस्थिति पंजी में ब्रजेश की एडवांस उपस्थिति बनायी गयी है. सदर एसडीएम ने बताया कि इससे प्रतीत होता है कि उक्त कर्मचारी अपने कार्य और अनुशासन को तोड़ने का काम करता है. इस विषय पर उससे अलग से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
मासिक रिपोर्ट में बीसीओ की लापरवाही उजागर
एसडीओ ने बताया कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सऊद आलम से डोर प्रोग्राम एवं मासिक प्रोग्राम की रिपोर्ट मांगी गयी है. बीसीओ की ओर से मासिक प्रोग्राम की रिपोर्ट नहीं दी जाती है. बीसीओ से भी सदर एसडीएम ने स्पष्टीकरण पूछा है. जलालगढ़ पंचायत निवासी नृपेंद्र यादव ने सदर एसडीएम से शिकायत करते हुए बताया कि आरटीपीएस में 23 अप्रैल को ही शैक्षणिक कार्य हेतु अपने बेटे विशाल के लिए जाति, आय, निवास का आवेदन किया था. 23 दिन बाद भी अबतक तीनों प्रमाण पत्र नहीं मिला है. इस बाबत डा सिंह ने आरटीपीएस कर्मी को कहा कि दो घंटे के अंदर इसे तीनों प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाये. इस बीच कई लोग और जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विषयों पर सदर एसडीएम से मुलाकात कर शिकायत रखी. इस मौके पर सदर एसडीएम के साथ सदर एसडीपीओ राजकुमार साह भी मौजूद थे. उनसे मिलने वाले पंसस जयप्रकाश मंडल, समाजसेवी सगीर अहमद, ललित चौधरी, देवकुमार सिंह आदि थे. सदर एसडीएम के निरीक्षण से प्रखंड व अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया.

Next Article

Exit mobile version