उफरैल के कुख्यात मंटू यादव के घर से 990 लीटर शराब बरामद, तीन लोग गिरफ्तार
तीन लोग गिरफ्तार
– अलग अलग ब्रांड के विदेशी शराब का 1062 बोतल, 480 टेट्रा पैक एवं 316 केन बीयर बरामद पूर्णिया. सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में मरंगा थाना की पुलिस टीम ने उफरैल स्थित मंटू यादव के घर के परिसर में खड़ी दो वाहनों से अलग अलग ब्रांड के कुल 990.900 लीटर विदेशी शराब बरामद कर लिया. इस मामले मे पुलिस ने मौके पर मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में भागलपुर जिले के गौडाडीह थाना के सतजोडी का आशीष कुमार मंडल, जगदीशपुर थाना के बलुआचक का शिवचन्द्र कुमार एवं अररिया जिले के बौसी थाना अंतर्गत बौसी बसेटी का महिपाल राज शामिल है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्त वर्तमान में मरंगा थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहता था. पुलिस ने शराब लदे वाहन बिना नंबर के ट्रैक्टर एवं एक आइ-20 कार बीआर 11 एएफ 1106 को जब्त कर लिया है. बरामद शराब में 1062 बोतल, 480 टेट्रा पैक एवं 316 पीस केन बीयर शामिल है. बुधवार को मरंगा थाना में सदर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उफरैल का रहनेवाला कुख्यात अपराधी मंटू यादव द्वारा विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पश्चिम बंगाल से लायी जा रही है, जो कुछ समय में उफरैल स्थित उसके घर के गोदाम में पहुंचने वाला है. इसके बाद उनके निर्देश पर एक छापमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल के द्वारा उफरैल स्थित मंटू यादव के घर पर छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस को घर के परिसर में आते देख मंटू यादव वहां से भागने में सफल रहा. गोदाम में लगे एक बिना नंबर का ट्रैक्टर जिस पर सीमेंट लोड था एवं काले रंग के हुंडई कार आइ-20 से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. इसके बाद वहां मौजूद आशीष कुमार मंडल, शिवचंद्र कुमार एवं महिपाल राज को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से बरामद शराब के बेकवर्ड एवं फारवर्ड लिंकेज के पूछताछ की गयी है. पूछताछ के बाद विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही है. मंटू यादव का रहा है अपराधिक इतिहास एसडीपीओ ने बताया कि उफरैल निवासी मंटू यादव एक कुख्यात अपराधी है. हाल ही में उसके विरुद्ध एक हथियार तस्करी का मामला भी दर्ज किया गया है. उसका अपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध कटिहार जिले के कोढ़ा थाना में कांड संख्या 85/01,मरंगा थाना में कांड संख्या 52/04, 409/03, 49/06 एवं 263/24 दर्ज है. उन्होंने बताया कि शराब की बरामदगी में मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह, अपर थानाध्यक्ष विष्णुकान्त आदि के अलावा डीआईयू की टीम शामिल थे. फोटो. 6 पूर्णिया 17- बरामद शराब के साथ प्रेसवार्ता करते सदर एसडीपीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है