जमीन विवाद में वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या, उजाड़ा घर

जलालगढ़ (पूिर्णया) : जमीन विवाद को लेकर बुधवार को थाना क्षेत्र के दनसार पंचायत के वार्ड 12 के महादलित टोला में वार्ड सदस्य रामवती देवी के छोटे बेटे शशि ऋषि उर्फ कुमार (30) की हत्या कर दी गयी. जबकि वार्ड सदस्य और उनके पति धीरेंद्र ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर हालत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 5:22 AM

जलालगढ़ (पूिर्णया) : जमीन विवाद को लेकर बुधवार को थाना क्षेत्र के दनसार पंचायत के वार्ड 12 के महादलित टोला में वार्ड सदस्य रामवती देवी के छोटे बेटे शशि ऋषि उर्फ कुमार (30) की हत्या कर दी गयी. जबकि वार्ड सदस्य और उनके पति धीरेंद्र ऋषि गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर हालत में दोनों को पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना में बाहर से लोगों को लाकर हमला किये जाने की बात सामने आयी है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रख रही है. थानाध्यक्ष मो गुलाम शहबाज आलम ने बताया कि 17 नामजद अभियुक्तों में से मुख्य आरोपित समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

15-20 की संख्या में आये थे हमलावर : मृतक की पत्नी दयावती देवी ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया. वे लोग 15-20 की संख्या में थे. उस वक्त सभी घर में सोये हुए थे. सिर्फ उसके ससुर धीरेंद्र ऋषि मवेशी को गोहाल से बाहर कर रहे थे. उसी बीच उपेंद्र ऋषि ने लाठी-डंडे से लैस अपने आदमियों के साथ धावा बोल दिया. पिता की चीख-पुकार सुन कर उसके पति शशि दौड़ कर बाहर निकले और पिता को बचाने की कोशिश की. इसी दौरान उन्हें तीर मार दिया गया. उसकी सास पर भी लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े. तीनों को लहूलुहान कर दिया मगर कोई भी बचाने नहीं आया.
इलाज के दौरान गयी जान : हमलावरों के जाने के बाद घायलों को स्थानीय लोग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ लाया गया.
जलालगढ़ : जमीन विवाद…
पीएचसी के डाॅक्टर ने बताया कि शशि का काफी रक्तस्राव हो गया है और तीर बाहर नहीं निकल रहा है. साथ ही धीरेंद्र और उसकी पत्नी रामवती दोनों की नाजुक स्थिति देख डाॅक्टर ने तीनों को सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में शशि की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं मृतक शशि के पिता धीरेंद्र की हालत नाजुक बतायी गयी है.
हमलावरों ने वार्ड सदस्या का घर भी उजाड़ा : जमीन विवाद में यह पहली घटना है कि जब हमलावरों ने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए काफी देर तक तांडव मचाया. इस दौरान भय के कारण भीड़ तमाशबीन बनी रही. हमलावरों ने वार्ड सदस्या, उसके पति व बेटे को लहूलुहान करने के बाद घर के सामानों को नष्ट करना शुरू कर दिया.
इतने से भी मन नहीं भरा तो पूरे घर को उजाड़ दिया. इतना कुछ करने के बाद हमलावर लौट गये. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मो गुलाम शहबाज आलम, अनि भोला सिंह, नंदलाल पासवान सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. निशानदेही पर पुलिस ने मुख्य आरोपित उपेंद्र ऋषि व संतोष ऋषि को गिरफ्तार कर लिया. उपेंद्र खुद के इलाज के लिए पीएचसी पहुंचा था जहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया.
वार्ड सदस्य रामवती देवी व पति घायल
लाठी-डंडे से लैसहमलावरों ने तीर
भी चलाये
पुलिस ने मुख्य आरोपित समेत दो गिरफ्तार
दनसार पंचायत के वार्ड 12 महादलित टोला में तनाव का माहौल
मृतक की पत्नी ने जो बयान दिया है, उसमें सभी नामजद स्थानीय व्यक्ति हैं. जबकि घटना में शामिल अन्य लोगों के बाहरी होने की बात कही जा रही है. इस शिकायत की जांच करायी जा रही है. जांच में नाम उजागर होने के बाद वैसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
मो गुलाम शहबाज आलम,
थानाध्यक्ष, जलालगढ़

Next Article

Exit mobile version