कन्हैया के परिजनों को न्याय का इंतजार
पूर्णिया : द्वादशा कर्म शनिवार को पूरा हो चुका है. बीते दो सप्ताह में कन्हैया के माता-पिता और परिजन न्याय की रट लगाये बैठे हैं. कन्हैया की मां अब भी हादसे से उबर नहीं पायी है. पिता अनिल भगत ने कहा कि वे लोग चाहते हैं कि कन्हैया के हत्यारों की पहचान हो और उन्हें […]
पूर्णिया : द्वादशा कर्म शनिवार को पूरा हो चुका है. बीते दो सप्ताह में कन्हैया के माता-पिता और परिजन न्याय की रट लगाये बैठे हैं. कन्हैया की मां अब भी हादसे से उबर नहीं पायी है. पिता अनिल भगत ने कहा कि वे लोग चाहते हैं कि कन्हैया के हत्यारों की पहचान हो और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले. उन्होंने कहा ‘ मैंने बेटे के अरथी को कंधा दिया है, अब बेटे के हत्यारों को भी सजा दिला कर ही रहूंगा. जब तक बेटे के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती है, आत्मा को शांति नहीं मिलेगी ‘ .