17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राधिकार में पहली बार पूर्णकालिक सचिव की नियुक्ति

पूर्णिया कोर्ट : उच्च न्यायालय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार (लोक अदालत) में नये सचिव के तौर पर कृष्ण गोपाल की नियुक्ति किया है. श्री गोपाल ने शनिवार को अपना योगदान दिया. गौरतलब है कि श्री गोपाल इसके पूर्व षष्ठम सब जज के रूप में कार्यरत थे. पहली बार किसी न्यायिक अधिकारी को पूर्णकालिक सचिव […]

पूर्णिया कोर्ट : उच्च न्यायालय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार (लोक अदालत) में नये सचिव के तौर पर कृष्ण गोपाल की नियुक्ति किया है. श्री गोपाल ने शनिवार को अपना योगदान दिया. गौरतलब है कि श्री गोपाल इसके पूर्व षष्ठम सब जज के रूप में कार्यरत थे. पहली बार किसी न्यायिक अधिकारी को पूर्णकालिक सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है.

इससे पूर्व न्यायिक जिम्मेवारी के निर्वहन के अलावा यह एक अतिरिक्त काम होता था, जिस कारण लोक अदालत का काम में अब एक नयी गति आयेगी एवं काम शीघ्रता से निबटाये जा सकेगा. श्री गोपाल ने कहा कि मंगलवार को बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें यह तय होगा कि बिजली बोर्ड के द्वारा कितने विद्युत चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें जुर्माना जमा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध मामला समाप्त करने में क्या दिक्कत आ रही है. ऐसे मामलों को शीघ्रता से सुलझाया जायेगा. कहा कि ऐसे मामले जिसमें आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है,

उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जायेगा और शीघ्रता से निबटाया जायेगा. ऐसे कई मामले के निस्तारण के बाद अभी तीन मामले चिह्नित किये गये हैं, जिसमें सहायता देने के पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. सचिव ने बताया कि उनके द्वारा वृद्धाश्रम की भी जांच की जायेगी. कहा कि आर्थिक सहायता हेतु नियुक्त हुए पीएलभी तथा लीगल पैनल अधिवक्ता के माध्यम से भी नागरिक अपना आवेदन दे सकते हैं. नशामुक्ति से संबंधित कार्य भी विधिक सेवा प्राधिकार करेगा. सचिव नियुक्त होने पर कृष्ण गोपाल को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अवधेश कुमार ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें