पूर्णिया : मंगलवार को सदर थाना क्षेत्र के सिटी नाका चौक के समीप एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला एक दिन पूर्व सोमवार को नाका चौक से गुलाबबाग जाने वाली सड़क पर देखी गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि शाम के समय में महिला को खाली मैदान में मृत अवस्था में पाया गया.
यह खबर सदर थाना तक पहुंची और पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश की तलाश की, लेकिन खाली हाथ वापस लौट गयी. मंगलवार की सुबह सदर थाना प्रभारी अवधेश कुमार अपने सदल बल सहित घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में ले लिया. महिला कौन है और कहां की रहने वाली है, यह पता नहीं चल पाया है. मृतक की उम्र करीब 55 साल है.