13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदारों को खरीदार का इंतजार

परेशानी. परवान चढ़ रही गरमी, बावजूद इलेक्ट्रॉनिक बाजार है कूल-कूल शहर से लेकर गांव तक के बैंकों और एटीएम में नकदी का अभाव बाजार की रौनक को फीका कर रहा है. जो गरमी के सीजन में होने वाले इलेक्ट्रॉनिक कारोबार के लिए बड़ा झटका है. पूर्णिया : मौसम के तेवर तल्ख हैं और तापमान 38 […]

परेशानी. परवान चढ़ रही गरमी, बावजूद इलेक्ट्रॉनिक बाजार है कूल-कूल

शहर से लेकर गांव तक के बैंकों और एटीएम में नकदी का अभाव बाजार की रौनक को फीका कर रहा है. जो गरमी के सीजन में होने वाले इलेक्ट्रॉनिक कारोबार के लिए बड़ा झटका है.
पूर्णिया : मौसम के तेवर तल्ख हैं और तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से लेकर 41 डिग्री सेल्सियस के इर्द-गिर्द घूम रहा है. पछुआ हवा गरमी के एहसास को और बढ़ा दे रहा है. बावजूद इलेक्ट्रॉनिक बाजार कूल-कूल है और पंखा, फ्रीज, एसी और कूलर के दुकानदार को खरीदार का इंतजार है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी सकते में हैं. हालांकि गरमी अभी-अभी परवान चढ़ी है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों को अब भी अच्छे दिन आने की उम्मीद है.
इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार राजेश वैद्य और भानू सिंह की मानें तो इस बार उम्मीदें बड़ी थी और बाजार में रौनक बढ़ने की उम्मीद भी थी. मगर शहर से लेकर गांव तक के बैंकों और एटीएम में नकदी का अभाव बाजार की रौनक को फीका कर रहा है. जो गरमी के सीजन में होने वाले इलेक्ट्रॉनिक कारोबार के लिए बड़ा झटका है. कारोबारियों के अनुसार बीते वर्ष की तुलना में इस बार महज 20 फीसदी ही बाजार में कारोबार हुआ है. जबकि बीते वर्ष के हिसाब से इस वर्ष इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कीमत में 10 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो कारोबारियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
कारोबारियों को है उम्मीद
इलेक्ट्रॉनिक बाजार के कारोबारियों में अभी भी उम्मीदें बाकी है. उनका मानना है कि अभी जिस तरह मौसम का मिजाज बदल रहा है, उसे लेकर आने वाले दिनों में गरमी और बढ़ने की संभावना है. साथ ही भविष्य में नकदी की कमी का संकट भी समाप्त होने के आसार हैं. कारोबारी राजेश वैद्य ने बताया कि बीते दिनों जिस तरह बरसात और मौसम कूल रहा था,
उससे भी बाजार पर काफी फर्क पड़ा था. लेकिन जिस तरह तीन-चार दिनों से गरमी बढ़ी है तो भविष्य में कारोबार की बेहतर संभावनाएं हैं. कारोबारियों कि माने तो इलेक्ट्रॉनिक सामानों का जितना बड़ा स्टॉक और जो आइटम बाजार में मौजूद है, पैसे का पेच नहीं होता तो बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही होती और कारोबारियों को इतनी माथापच्ची नहीं करनी होती.
25 मई के बाद मौसम में सुधार की संभावना
25 मई को बरसात पूजा या वट सावित्री पूजा है. संभावना है कि 25 मई के बाद मौसम में सुधार हो जायेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 26 मई से 28 मर्इ के बीच जोरदार बारिश हो सकती है. चूंकि मानसून अब करीब आ गया है. इसलिए प्री मानसून वर्षा के प्रबल आसार है. खासकर पूर्णिया क्षेत्र के लोगों को ज्यादा दिन तक भीषण तपिश झेलनी नहीं पड़ेगी. चूंकि चैत व बैशाख में भी यहां ठंडी बयार का आलम रहा है. इसलिए संभावना है कि जेठ में भी सूरज के तेवर ढीले पड़ेंगे और आंधी-बारिश से मौसम में सुधार हो जायेगा.
नकदी की कमी बनी है बड़ी समस्या
कारोबारियों के अनुसार विगत वर्ष की तुलना में इस बार कई नये ब्रांड का शोरूम शहर में खुला है. काम दामों में बेहतर सर्विस देने वाले कई लोकल कंपनियां भी अपना पंखा बाजार में उतार चुकी है. बावजूद खरीदार नहीं हैं तो इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बहरहाल शहर में नकदी की समस्या बरकरार है. दरअसल 10 दिनों से ग्रामीण इलाके के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के एटीएम में भी नोट का अभाव है. वहीं बैंकों में भी रुपये का अभाव बताया जा रहा है. लिहाजा लोग जरूरत के बावजूद खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल अनिश्चितता की स्थिति को देखते हुए लोग अपने पास रुपये बचा कर रखना चाहते हैं और अति आवश्यक कार्यों में ही रुपये खर्च कर रहे हैं.
सामान से सज गया बाजार पर खरीदार का है इंतजार
लगातार बढ़ती गरमी को देखते हुए शहर के करीब दो दर्जन से अधिक एसी, कूलर, ब्रांडेड पंखों का शोरूम और इलेक्ट्रॉनिक बाजार सज धज कर तैयार है. कई शोरूम में एसी व कूलर इत्यादि की खरीदारी पर आकर्षक गिफ्ट और स्कीम का ऑफर भी दिया जा रहा है. वहीं बाजार की जरूरतों को देखते हुए कई लोकल कंपनियां भी बाजार में अपना टेबल फैन और सीलिंग फैन आकर्षक दामों पर उतार रखा है. लेकिन बावजूद खरीदारों की कमी से इलेक्ट्रॉनिक बाजार में गरमी का कोई असर नहीं दिख रहा है. जो इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों को डबल गरमी का एहसास करा रहा है. दूसरी ओर सरकारी स्तर पर एलइडी पंखे की बिक्री आरंभ हो गयी है, जो कीमत के मामले में ग्राहकों को ठंडा का एहसास दिलायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें