33.78 करोड़ है मिलरों पर बकाया
पूर्णिया : उद्योग विभाग के जीएम केके मिश्रा ने बताया कि विभाग से राइस मिलरों को उद्यमी ज्ञापांक संख्या निर्गत हुआ था, जिससे संबंधित कागजात कांड के अनुसंधानकर्ता को उपलब्ध कराया जायेगा. एसएफसी के जिला प्रबंधक सुरेश कुमार प्रसाद ने बताया कि राइस मिलरों से विभाग का जो एग्रीमेंट हुआ, उसके कागजात शीघ्र ही उपलब्ध […]
पूर्णिया : उद्योग विभाग के जीएम केके मिश्रा ने बताया कि विभाग से राइस मिलरों को उद्यमी ज्ञापांक संख्या निर्गत हुआ था, जिससे संबंधित कागजात कांड के अनुसंधानकर्ता को उपलब्ध कराया जायेगा. एसएफसी के जिला प्रबंधक सुरेश कुमार प्रसाद ने बताया कि राइस मिलरों से विभाग का जो एग्रीमेंट हुआ, उसके कागजात शीघ्र ही उपलब्ध करा दिये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि प्राप्त धान के वजन का 67 प्रतिशत चावल मिलरों को देना था, जो उन लोगों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया. बताया कि जिले के कुल 27 राइस मिलरों पर 33 करोड़ 78 लाख 29 हजार रूपये बकाया है, जो ब्याज सहित 36 करोड़ 38 लाख 48 हजार रूपये होती है. इसमें से मिलरों द्वारा केवल 07 करोड़ रुपये विभाग को जमा कराया गया है.