पूिर्णया : बाइक के लिए पत्नी को गला दबा कर मार डाला

तीन साल से बाइक के लिए कर रहा था प्रताड़ित आरोपति पति समेत ससुरालवाले फरार, प्राथमिकी दर्ज जानकीनगर : बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर तीन साल से प्रताड़ित की जा रही महिला को आखिरकार उसके पति ने मौत की नींद सुला दी. बुधवार की देर रात बाइक के सवाल पर पहले उसकी जम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 6:12 AM

तीन साल से बाइक के लिए कर रहा था प्रताड़ित

आरोपति पति समेत ससुरालवाले फरार, प्राथमिकी दर्ज
जानकीनगर : बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर तीन साल से प्रताड़ित की जा रही महिला को आखिरकार उसके पति ने मौत की नींद सुला दी. बुधवार की देर रात बाइक के सवाल पर पहले उसकी जम कर पिटाई की और फिर गला दबा कर मार डाला. घटना से चंद घंटे पहले ही उसे मायके से विदा करा कर लाया था. घटना के बाद से आरोपित पति समेत ससुराल के लोग फरार हैं. थाना क्षेत्र के अभयराम चकला पंचायत के लालजी मंडल टोला वार्ड 10 में हुई इस वारदात से सनसनी का माहौल है.
मृतका राखी कुमारी के नगर थाना क्षेत्र के धनहारा हॉल्ट वार्ड 4 के निवासी अर्जुन पासवान की बेटी थी. प्राथमिकी के अनुसार, राखी की शादी 3 वर्ष पूर्व लालजी मंडल टोला वार्ड 10 विनोवा ग्राम के अखिलेश पासवान पिता मनोहर पासवान से हुई थी. शादी के समय एक लाख रुपये नगद तथा 50 हजार रुपये के सामान दहेज के रूप में दिये जाने की
पूर्णिया: बाइक के बात कही है. इसके बाद भी वरपक्ष द्वारा एक मोटरसाइकिल की मांग जाती रही है. इस कारण हमेशा ससुराल वालों की तरफ से राखी को प्रताड़ित किया जाता रहा. इसके कारण राखी अपने मायके धनहारा चली आयी थी. उसका पति अखिलेश बीते मंगलवार को अपने ससुराल धनहारा गांव पहुंचा था जहां से अपनी पत्नी को विदा करा कर बुधवार की संध्या विनोबाग्राम लाया था.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक अपनी पत्नी को घर लाने के पश्चात शाम में अखलिेश ने उसके साथ मारपीट की थी. आधी रात में अचानक चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण उसके घर दौड़े आये. पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा, तो राखी मृत पड़ी थी और उसका पति घर से गायब था. घटना की सूचना मिलने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुन्दन कुमार, अंचल निरीक्षक वैद्यनाथ शर्मा, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक मधुसूदन मंडल घटनास्थल पहुंचे और घटना की जांच की. बाद में शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या गला दबा कर हत्या किये जाने का मामला प्रतीत होता है.
मृतका के पिता के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बाद से सभी नामजद अभियुक्त फरार हैं. पुलिस अनुसंधान में जुटी है. बहुत जल्द घटना में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.
कुन्दन कुमार, एसडीपीओ, बनमनखी

Next Article

Exit mobile version