9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोन्नति के जरिये होगी नियुक्ति

प्रोन्नति समिति को लगानी है अंतिम सूची पर मुहर पूर्णिया : जिले के 82 मध्य विद्यालयों में स्थायी प्रधानाध्यापक की तैनाती जल्द होने के आसार हैं. शिक्षकों की प्रोन्नति के जरिये इन रिक्त पदों पर तैनाती की जायेगी. इसके लिये जल्द ही प्रोन्नति समिति की बैठक बुलाये जाने की संभावना है. प्रवरण वेतनमान के लिए […]

प्रोन्नति समिति को लगानी है अंतिम सूची पर मुहर
पूर्णिया : जिले के 82 मध्य विद्यालयों में स्थायी प्रधानाध्यापक की तैनाती जल्द होने के आसार हैं. शिक्षकों की प्रोन्नति के जरिये इन रिक्त पदों पर तैनाती की जायेगी. इसके लिये जल्द ही प्रोन्नति समिति की बैठक बुलाये जाने की संभावना है. प्रवरण वेतनमान के लिए कवायद शुरू होने के बाद प्रोन्नति समिति की बैठक के आसार बन भी गये हैं. हालांकि इसकी तिथि निर्धारित नहीं हो पायी है.
डीपीओ स्थापना विजय कुमार झा ने बताया कि प्रोन्नति समिति की बैठक बुलाने के लिए डीएम की ओर से सहमति दी जाती है. डीएम के निर्देश मिलने के बाद ही प्रोन्नति समिति के बैठक के लिए कार्यवाही शुरू की जायेगी. चर्चा यह है कि जिलाधिकारी पंकज कुमार अभी मुख्यालय से बाहर हैं. उनके मुख्यालय में लौटने के बाद प्रोन्नति समिति की बैठक की तारीख तय हो जायेगी.
302 शिक्षकों पर आरडीडी के फैसले पर भी हो सकता है विचार : कुछ महीने पहले जिले के 357 शिक्षकों को बीए-बीएससी प्रशिक्षित में प्रोन्नति दी गयी है. इनमें से 55 महिला और दिव्यांग शिक्षकों को कंडिका चार के तहत च्वाइस पोस्टिंग दी गयी. जबकि शेष 302 शिक्षकों की पदस्थापना के लिए कंडिका छह के तहत रैंडम प्रक्रिया अपनायी गयी. इन 302 शिक्षकों में से करीब एक तिहाई शिक्षकों ने प्रोन्नति समिति के फैसले को मानते हुए योगदान कर दिया है. शेष शिक्षकों की अपील पर आरडीडी ने जो फैसला दिया है, उसपर भी प्रोन्नति समिति को निर्णय लेना है.
जिले के सभी 843 मध्य विद्यालय इस वक्त प्रभार में चल रहे हैं. वर्ग संचालन का प्रभार वरीय शिक्षक को और निकासी व व्ययन प्रभारी का प्रभार संबंधित बीइओ को दिया गया है. पिछले कई सालों से हेडमास्टर के पदों पर प्रोन्नति नहीं दिये जाने के कारण यह नौबत आयी है. बीइओ पर कार्यभार पहले से ही ज्यादा है. उसपर कई मध्य विद्यालयों के डीडीओ अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है जिसके दायित्व निर्वहन में काफी मुश्किल हो रही है.
इसके कारण न सिर्फ विद्यालय के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं बल्कि शिक्षकों के वेतन आदि के भुगतान में भी तकनीकी समस्या आ रही है. अगर 82 रिक्त पदों पर भी प्रधानाध्यापक की नियुक्ति हो जाती है तो इतने डीडीओ उपलब्ध हो जायेंगे जिससे वित्तीय कार्यों में तेजी आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें